देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच घमासान मचा हुए है. केंद्र सरकार ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें छुट्टी पर भेज दिया। केंद्र सरकार के छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश के खिलाफ सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनकी ओर से अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने दाखिल याचिका में कहा है कि आलोक वर्मा के छुट्टी पर जाने से कई संवेदनशील मामलों की जांच प्रभावित हो सकती है. वर्मा की याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है. इससे पहले बुधवार सुबह में केंद्र सरकार ने निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है.
इस बड़ी खबर पर हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
Source : News Nation Bureau