/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/11/42-ShivPratapShukla.jpg)
केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला (फोटो- ANI)
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 38.52 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक गोरखपुर में 38.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा फूलपुर उपचुनाव में 26.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बतौर सांसद गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं केशव प्रसाद मौर्य के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर की सीट खाली हुई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक प्राथमिक स्कूल पर मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपने उम्मीदवार की जीत की बात कही।
उन्होंने कहा, 'जनता का अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है, जनता भी इस बात को जानती है कि कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास और सुशासन का जो मंत्र दिया है इसी में उसका कल्याण निहित है। सपा बसपा की नकारात्मक राजनीति है, सौदेबाजी की राजनीति है, अवसरवादी की राजनीति है। प्रदेश इसके दुष्परिणामों को भुगत चुका है और आने वाले समय में इस प्रकार की कोई स्थितियां पैदा न हो, इसके लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ वंशवाद एवं जातिवाद की राजनीति से उबर कर विकास और प्रशासन पर ही ध्यान देना चाहिये।'
उनसे जब पूछा गया कि एसपी और बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ रहे है, अगर यह दोनो पार्टियां 2019 का चुनाव साथ मिलकर लड़ें तो क्या होगा?
इस पर योगी ने कहा, 'कोई असर नही पड़ने वाला। मैं तो चाहता था कि यह उपचुनाव एसपी, बीएसपी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ते तो और अच्छा परिणाम आता।'
Live Updates:
# शाम 5 बजे तक गोरखपुर में 43% और फूलपुर में 38% मतदान
# फूलपुर में 3 बजे तक 26.6 फीसदी मतदान हुआ
#PhulpurByPoll: Voter turnout till 3 pm 26.6%
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018
#1 बजे तक फूलपुर में 19.2 फ़ीसदी मतदान
# 1 बजे तक गोरखपुर में 30.20 फीसदी मतदान
# गोरखपुर में 11 बजे तक 16.80 प्रतिशत मतदान
# फूलपुर में 11 बजे तक 12.20 प्रतिश्त मतदान
# केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में डाला वोट
#GorakhpurByPoll : Minister of State for Finance Shiv Pratap Shukla cast his vote in Gorakhpur pic.twitter.com/IFgo0rejTf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018
# बड़े अंतर से बीजेपी जीतेगी उप-चुनाव-योगी आदित्यनाथ।
# समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच तालमेल से बीजेपी की जीत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा-केशव प्रसाद मौर्य।
# योगी आदित्यनाथ ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote for #GorakhpurByPoll at a polling station, says 'For development and good governance, BJP is necessary.' pic.twitter.com/JxcYkIKnEI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018
# वोट देने पहुंचे योगी आदित्यनाथ।
# यूपी में दो लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू।
# यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर आज होगा मतदान।
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला, समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद और कांग्रेस ने सुरीथा करीम चुनाव मैदान में उतारा है।
बीजेपी के सामने दोनों सीटों को बचाए रखने की चुनौती है। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं।
यहां 970 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। गोरखपुर में कुल 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सीट पर मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच ही माना जा रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau