प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती का बीजेपी पर हमला, 'एक-एक पैसे का हिसाब है, हार के डर से सरकार ने रची साजिश'

मायावती ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि नोटबंदी बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई है।

मायावती ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि नोटबंदी बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती का बीजेपी पर हमला, 'एक-एक पैसे का हिसाब है, हार के डर से सरकार ने रची साजिश'

File Photo

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और इससे उन्हें ही फायदा होगा। मायावती ने लखनऊ में आय़ोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

Advertisment

मायावती ने कहा, 'मैंन एसपी-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बीजेपी का जो पर्दाफाश किया है, इससे बीजेपी के लोग बुरी तरह हिल गए हैं।' साथ ही बीएसपी सुप्रीमों ने यह भी कहा कि उनके भाई ने अपने व्यापार के जरिए पैसे कमाए और IT नियमों के तहत ही उन पैसों को बैंक में भी जमा कराया।

मायावती के मुताबिक बीएसपी में जो प्रभावशाली लोग हैं, केंद्र सरकार उन्हें शिथिल करने के लिए अपनी मशीनरी का प्रयोग कर रही है। इससे पहले सोमवार को भी मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

पढ़िए और क्या कहा मायावती ने-

- मेरे आरोप से बौखलाई बीजेपी, मुझ पर आरोप लगाने से मुझे ही फायदा होगा

- यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी डर गई है और हार के डर के कारण ही मेरे परिवार के खिलाफ साजिश की गई

- ताज कोरिडोर पर भी BSP को घेरने की कोशिश हुई थी। इस प्रोजेक्ट का बीएसपी नेतृत्व से कोई लेनादेना नहीं

- चुनाव आते ही ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं: मायावती

- BSP पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है, भाई ने IT नियमों के तहत रुपये जमा कराए। भाई के खिलाफ साजिश की गई

- बीजेपी के इशारे पर हो रही है कार्रवाई, सभी पार्टियां पिछले 10 महीनों में जमा कराये रुपयों का हिसाब दें

- दलित विरोधी मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश की राजनीति की चाबी एक दलित के बेटी के हाथ में आए: मायावती

- बीएसपी की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है

- बैंकों में जमा कराये रुपयों के बारे में गलत जानकारी दी गई

- बैंक में जमा रुपये कार्यकर्ताओं से इकट्ठा किए गए थे

- नोटबंदी का फैसला तैयारी के बिना लिया गया: मायावती

मायावती ने यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि नोटबंदी बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि बीजेपी यूपी में नहीं जीतेगी और सपा हार के डर से कांग्रेस से गठबंधन करने पर विचार कर रही है।

Source : News Nation Bureau

mayawati
Advertisment