पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी पूर्वी राज्यों पर नज़र लगाए हुए है। भुवनेश्वर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री भुवनेश्वर में रोड शो भी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अब पार्टी पूर्वी भारत के राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति बनाने में जुट गई है, जहां वह पारंपरिक रूप से बेहद कमजोर रही है।
ओडिशा में होने वाली इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बीजेपी के पदाधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 13 बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री भी शामिल होंगे।
LIVE UPDATES:
बैठक में केरल में लेफ्ट सरकार के आने के बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले पर चिंता भी जताई गई: रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
# विपक्ष के इस रवैये से चुनाव आयोग का भी अपमान हो रहा है: अमित शाह
# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चुनावों में हुई हार को राजनीतिक दल स्वीकार करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लोग ईवीएम में छेड़छाड़ का बहाना बना रहे हैं
# प्रधानमंत्री मोदी और बीेजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी बैठक में मौजूद
# बीजेपी राष्ट्रीय कार्यारिणी की बैठक शुरू
# प्रधानमंत्री मोदी का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया स्वागत
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभास्थल पर जाने के दौरान लोगों कर रहे रोड शो
# भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
# बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे।