पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद हैं। पीएम राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समापन भाषण देंगे। पार्टी इस मौके पर राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास करेगी।
पहले दिन शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकारिणी को संबोधित किया। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव का मुद्दा छाया रहा।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा और पंजाब में बीजेपी की फिर से सरकार बनवाने और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर जैसे राज्यों में बीजेपी को जिताने के लिए अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत और लोगों तक पहुंचने का मंत्र दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बैठक के दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी के फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी सरकार के दो ऐसे फैसले हैं जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को बेहद साहासिक कदम बताया और इसके विरोध में उतरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़ें हाथों लिया।
अमित शाह ने कहा, 'चिटफंड घोटाले में टीएमसी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी बौखलाहट में बीजेपी दफ्तरों पर कार्यकर्ताओं से हमले करवा रही हैं।'
और पढ़ें: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहले दिन छाया रहा 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव
शाह ने नोटबंदी के मसले पर कहा कि मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से नक्सलवाद, आतंकवादी, जाली नोट बनाने वालों और टैक्स चोरी करने वालों को जोरदार झटका लगा है। अगर टैक्स कलेक्शन नहीं बढ़ता तो मौजूदा सरकार और पूर्ववर्ती सरकारों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह फैसला सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नहीं बल्कि देशहित को मद्देनजर रखकर लिया गया है।
बीजेपी मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने दीप जला कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आगाज किया।
HIGHLIGHTS
- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दे सकते हैं सलाह
- राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव किया जा सकता है पास
Source : News Nation Bureau