स्वतंत्रता सेनानियों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने किए लिंगराज मंदिर के दर्शन

ओडिशा के भुवनेश्वर में दो दिनों तक चली बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
स्वतंत्रता सेनानियों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने किए लिंगराज मंदिर के दर्शन

लिंगराज मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में लगभग 25 मिनट रुके। उन्होंने शिव लिंग पर बेल पत्र, दूध, नारियल पानी और पानी चढ़ाया।

Advertisment

लिंगराज मंदिर प्रशासन के सीईओ मोनरंजन पानीग्रह्य ने बताया कि मोदी ने देवी भुवनेश्वरी और पार्बती मंदिर का भी दौरा किया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी लिंगराज मंदिर के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्होंने देश के कल्याण और 'स्वच्छ भारत' के लिए प्रार्थना की।'

मंदिर के पुजारियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। 

यह मंदिर 54 मीटर ऊंचा और 25,000 वर्ग फुट दायरे में फैला हुआ है और इसके परिसर में ही 150 छोटे और बड़े मंदिर बने हुए हैं। इससे पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।

मोदी ओडिशा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। शनिवार को उन्होंने रोड शो भी किया था। पीएम मोदी आज कार्यकारिणी के समापन बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। 

पीएम ने यहां ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पिका विद्रोह में हिस्सा लेने वाले स्वाधीनता सेनानियों के परिवार को मुलाकात की। मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी का बड़े पैमाने पर संघर्ष कुछ परिवारों और घटनाओं तक सीमित था।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद भुवनेश्वर में दो दिनों के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। रविवार को पार्टी की यह बैठक खत्म हो रही है। भुवनेश्वर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर निकल जाएंगे।

मोदी इस दौरान सिलवासा, तापी और सौराष्ट्र का भी दौरा करेंगे।  गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  • भुवनेश्वर में आज बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन होगा
  • कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज लिंगराज मंदिर के दर्शन करने जाएंगे
pm-modi-live PM Modi in Odisha PM modi in Bhubaneswar PM Modi in Lingjaraj temple Lingjaraj temple BJP executive meet PM Modi live in Bhubaneswar india-news
      
Advertisment