/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/11/46-Voting-for-Lok-Sabha-By-election-begins-in-Araria.jpg)
बिहार में वोटिंग जारी
बिहार में अररिया लोकसभा और दो विधानसभा जहानाबाद एवं भभुआ के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान वाले इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं।
अररिया में राष्ट्रीय जनता दल के सरफराज आलम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदीप सिंह के बीच मुकाबला है। वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए मुकाबला आरजेडी के सुदय यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अभिराम शर्मा के बीच है।
Live Updates:
# अररिया के आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज ने डाला वोट।
# 12 बजे तक अररिया में 31.25 प्रतिशत वोटिंग।
# जहानाबाद और भभुआ में क्रमशः 28.6, 24.5 प्रतिशत डाले गए वोट।
# अररिया लोकसभा उपचुनावः बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने डाला अपना वोट।
BJP candidate for #Araria by-polls, Pradeep Singh, casts his vote. #Biharpic.twitter.com/giMpEG8rdm
— ANI (@ANI) March 11, 2018
# जहानाबाद में वोटिंग जारी, लोग लाइन में लग कर वोट डाल रहे हैं।
Jehanabad Assembly By-Poll: People queue up at a polling station in the area. #Biharpic.twitter.com/1BBvWiptq5
— ANI (@ANI) March 11, 2018
भभुआ से बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय और कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल आमने-सामने हैं। तीनों सीटों की 14 मार्च को मतगणना होगी।
तीन निर्वाचन क्षेत्र में से दो क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। इससे पहले अररिया लोकसभा, भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम पांच बजे ही समाप्त हो गया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau