/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/32-curfew.jpg)
कई इलाकों में कर्फ्यू जारी
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को हुए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद आज भी कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 50 लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को हुए भारत बंद के दौरान देश के कई इलाकों से हिंसा की घटनाएं सामने आई थी। इस हिंसा के दौरान मध्य प्रदेश में 8, यूपी में 2 और राजस्थान में 1 लोग की मौत हुई थी।
देश के कई हिस्सो में आज भी कर्फ्यू जारी है। इंटरनेट सेवाएं स्थगित हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद बुलाया था। वहीं केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बरकरार रखते हुए सभी पक्षकारों को 3 दिन के भीतर लिखित में विस्तृत जवाब देने को कहा है।
LIVE UPDATES:
# राजस्थान केहिंडौन में कर्फ्यू में दी ढ़ील, 1 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी ढील
# शाम 4:00 से 6:00 बजे तक कर्फ्यू में रहेगी ढील, ग्वालियर के तीनों कर्फ्यू वाले इलाके और डबरा शहर में 2 घंटे का कर्फ्यू शाम को फिर खुलेगा
# ग्वालियर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Madhya Pradesh: Police conducted flag march in Gwalior, Dr Ashish Kumar, City SP says, 'the situation is normal. Internet services have been restored.' pic.twitter.com/VhhT1i9PR0
— ANI (@ANI) April 4, 2018
# राजस्थान के हिंडायूं में कर्फ्यू बरकरार, 1 बजे हो सकता है खत्म, स्थिति में सुधार
Rajasthan: Curfew to remain imposed in Hindaun till 1 pm. Situation currently normal, Internet services remain suspended.
— ANI (@ANI) April 4, 2018
# गाजियाबद : भारत बंद के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में 5000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 32 गिरफ्तार
# भिंड में लाइसेंसी बंदूकों पर रोक जारी
Madhya Pradesh: Arms licenses in Bhind district's Mehgaon, Gohad and Machhand to remain suspended following incidents of violence during protests over SC/ST Act.
— ANI (@ANI) April 4, 2018
# ग्वालियर में इटरनेट सेवाएं बहाल, भिंड और मुरैना में अभी भी रोक जारी
Madhya Pradesh: Internet services restored in Gwalior, while it remains suspended in Bhind and Morena.
— ANI (@ANI) April 4, 2018
# मध्य प्रदेश में पत्थरबाजी के आरोप में 50 लोग गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी
Madhya Pradesh: 50 people were arrested for pelting stones at a police party in Morena yesterday
— ANI (@ANI) April 4, 2018