बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो ने नोटबंदी के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में यह फैसला लिया गया। देश में आर्थिक आपतकाल का माहौल है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में यह फैसला लिया गया।
पैसे लेकर टिकट दिये जाने के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपों को खारिज करते हुए मायावती ने कहा, 'बसपा टिकट के लिए नहीं, बल्कि संगठन चलाने के लिए पैसे लेती है।' उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो करोड़ो रुपये देकर राज्यसभा टिकट के लिए हमारे पास आये, लेकिन हमने समझौता नहीं किया।
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर चल रही है।
बसपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, बबुआ (अखिलेश) और मुलायम सिंह यादव की बीजेपी से सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि आगर-लखऩऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया।
मायावती की प्रेस कांफ्रेंस
बीजेपी कालाधन बनाने में नंबर-1 पार्टी है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में बीजेपी ने गलत तरीके से जमीन खरीदी
नोटबंदी के पीछे राजनीतिक स्वार्थ नजर आता है
हमारी पार्टी कालेधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है
बीएसपी की मांग है कि नोटबंदी के फैसले की समीक्षा हो
सर्वे में शामिल होने वाले वही हैं जो बीजेपी के खुद के लोग हैं
केंद्र अपनी छवि को ठीक करने के लिए नोटबंदी पर सर्वे करा रही है
टिकट के लिए नहीं, बल्कि संगठन चलाने के लिए पैसे लेती है बसपा
ऐसे हालातों में यदि देश का माहौल बिगड़ता है तो इसके जिम्मेदार पीएम मोदी खुद होंगे
नोटबंदी से किसान दुखी हैं, आम लोगों की मौत हो रही है
गरीबों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है
BJP नेताओं ने पहले की कालेधन को ठिकाना लगा लिया
आम जनता को यातना दे रही है मोदी सरकार
नोटबंदी दमनकारी कदम है
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों के खिलाफ लाएगा
30-31 प्रतिशत वोट से मोदी सरकार बनी
मैं पीएम मोदी की तरह हवा-हवाई बात नहीं करती
पीएम का रवैया तानाशाह और अड़ियल जैसा
बिना तैयारी के एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया गया
पीएम का बार-बार आंसू बहाना जनता को ब्लैकमेल करना है
नोटबंदी का फैसला बीजेपी को उल्टा पड़ेगा
यूपी में फ्लॉप हो रही है बीजेपी की रैलियां
भविष्य में भी समाजवादी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं होगा
यूपी सरकार विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहा रही है
कांग्रेस में यूपी ऑक्सीजन पर चल रही है
मुलायम और बबुआ की बीजेपी से सांठगांठ
केंद्र ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया
देश में नोटबंदी से अफरातफरी मची है
BJP को विधानसभा चुनाव में BSP से खतरा है
संसद में सरकार जवाब देने से कतरा रही है
मायावती नोटबंदी को लेकर लगातार के खिलाफ मोर्चा खोले हुई हैं। इस बीच विपक्षी दलों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया है कि वह अब 28 नवंबर के पहले सरकार से इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं करने जा रहे हैं। विपक्षी दल 28 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ जन आक्रोश आंदोलन कर रहे हैं।
और पढ़ें: राज्यसभा में प्रधानमंत्री के बयान पर विपक्ष का हंगामा, कहा पीएम मांगे माफ़ी
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी पर बोलीं मायावती, पीएम का रवैया तानाशाह और अड़ियल जैसा
- कांग्रेस में यूपी ऑक्सीजन पर चल रही है: मायावती
- मुलायम और बबुआ की बीजेपी से सांठगांठ: मायावती
Source : News Nation Bureau