Advertisment

LIVE: अखिलेश-शिवपाल के बीच मंच पर हुई बहस, शिवपाल ने सीएम से कहा- झूठ क्यों बोलते हो

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायकों की अहम बैठक के बाद बड़ा फैसला सुनाते हुए शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
LIVE: अखिलेश-शिवपाल के बीच मंच पर हुई बहस, शिवपाल ने सीएम से कहा- झूठ क्यों बोलते हो

फाइल फोटो

Advertisment

सपा परिवार में विवाद के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर बरसते हुए कहा कि पद मिलते ही लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। मुलायम ने अमर सिंह और शिवपाल यादव का साथ देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते हैं। सपा सुप्रीमो ने अमर सिंह को भाई समान बताया और शिवपाल को जनता के बीच नेता करार दिया।

बैठक में प्रदेश कार्यालय में सभी विधायक, पदाधिकारी और घोषित प्रत्याशी शामिल थे। इस बैठक में अखिलेश यादव ने कहा, 'नेताजी का बेटा होना किस्मत की बात है। अगर वह कहेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा।'

LIVE UPDATES:  

# सपा सुप्रीमो से अखिलेश और शिवपाल की मुलाकात खत्म

सपा सुप्रीमो से मिलने आवास पहुंचे शिवपाल

मुलायम से मिलने उनके घर पर पहुंचे अखिलेश

शिवपाल के विरोध के बाद अखिलेश से छीना गया माइक

कहासुनी के बाद दफ्तर से बाहर निकले अखिलेश, समर्थकों ने अमर सिंह का पुतला फूंका

सपा सुप्रीमो मुलायम ने क्या कहा?

अखिलेश को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा: मुलायम

अखिलेश और शिवपाल के बीच मंच पर ही हो गयी बहस, शिवपाल ने अखिलेश को कहा- झूठ क्यों बोलते हो

अखिलेश-शिवपाल के बीच हुई तीखी बहस, मुलायम को देना पड़ा दखल

# मुलायम ने अखिलेश से कहा- शिवपाल चाचा है, गले मिलो

पीएम मोदी को देखिए, वह समर्पण और संघर्ष के साथ प्रधानमंत्री बने। वह एक गरीब परिवार से आते हैं और यह भी कहते हैं कि वह अपनी मां को नहीं छोड़ सकते हैं: मुलायम सिंह

पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया: मुलायम

शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता: मुलायम

मुख्तार अंसारी सम्मानित परिवार है: मुलायम

अमर सिंह मेरे लिए भाई समान हैं: मुलायम

नौजवान अभी मेरे साथ खड़े हैं: मुलायम

शिवपाल जनता के बीच के नेता हैं: मुलायम

प्रधानमंत्री बन सकता था पर समझौता नहीं किया: मुलायम

नारेबाजी करने वालों को बाहर करेंगे: मुलायम

ये मत सोचिये नौजवान मेरे साथ नहीं है: मुलायम

बड़ा नेता बनने के लिए बड़ी सोच जरूरी: मुलायम

चापलूसी से काम नहीं चलेगा: मुलायम

कमज़ोरी दूर करने की बजाय हम लोग लड़ने लगे: मुलायम

जो आलोचना सह सकते हैं, वही रह सकते हैं: मुलायम

पार्टी में युवाओं को हमेशा तरजीह दी: मुलायम

पार्टी को टूटने नहीं देना है: मुलायम

जेल जाने से भी पीछे नहीं हटे, पार्टी के विकास के लिए लाठियां खाईं: मुलायम

भावुक होकर बोले मुलायम, पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया।

भावुक होकर बोले मुलायम, लोहियाजी के रास्ते पर आगे बढ़ें।

पार्टी में टकराव से दुःख हो रहा है: मुलायम

ये भी पढ़ें: शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते, जानें मुलायम ने और क्या कहा

ये भी पढ़ें: मुलायम बनाम अखिलेशः जानिए कौन नेता किसके साथ है खड़ा

शिवपाल यादव ने क्या कहा?

कई लोग अमर सिंह के चरणों की धूल भी नहीं हैं: शिवपाल

2003 में अमर सिंह के सहयोग से सरकार बनाई: शिवपाल

सरकार गरीब, मजदूर और किसान बनाएंगे, नेताजी ने खून-पसीने से पार्टी को सींचा है: शिवपाल

# शिवपाल का अखिलेश को करारा जवाब, बोले तुम्हें क्या लगता है सरकार तुम बनाओगे।

अखिलेश बताएं मैंने कब उनका आदेश नहीं माना: शिवपाल

मैंने अखिलेश के प्रदेश अध्यक्ष बनने का स्वागत किया: शिवपाल

मैंने हर जगह नेताजी का सन्देश पहुंचाया: शिवपाल

अखिलेश के जन्म से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं: शिवपाल 

साइकिल से घूम-घूम कर पार्टी के लिए प्रचार किया: शिवपाल

पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया: शिवपाल

हम भी जवाब दे सकते थे: शिवपाल

हंगामा करने वालों को बाहर निकालना जरूरी: शिवपाल

# हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, हमें पता था एक दिन ऐसा होगा: शिवपाल यादव

# जो निकाल दिए गए हैं वो बाहर जाएं, ये गुंडई नहीं चलेगी: शिवपाल यादव

ये भी पढ़ें: शिवपाल बोले मैं कसम खाकर कहता हूं, अखिलेश बनाना चाहते थे नई पार्टी

अखिलेश यादव ने क्या कहा? (यहां देखें अखिलेश यादव की पूरी स्पीच)

अमर सिंह का बयान आहत करने वाला, उन्होंने कहा था मैं नवम्बर में सीएम नहीं रहूंगा: अखिलेश

मेरी भी बात सुनिये नेता जी, नई पार्टी क्यों बनाऊं: अखिलेश 

नेताजी का बेटा होना किस्मत की बात, नेताजी कहते तो इस्तीफ़ा दे देता: अखिलेश

पार्टी में साज़िश रची गई: अखिलेश

अमर सिंह का बयान आहत करने वाला, उन्होंने कहा था मैं नवम्बर में सीएम नहीं रहूँगा: अखिलेश

# पार्टी के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई करूंगा: अखिलेश

# सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं: अखिलेश

# नेताजी के आशीर्वाद से सीएम बना: अखिलेश यादव

# चुनाव में मैं ही टिकट बाटूंगा: अखिलेश

# अगर कोई साजिश कर रहा है तो मुझे आगे आना होगा, अन्याय के खिलाफ खड़े होना नेताजी ने ही सिखाया है: अखिलेश यादव

नेताजी के नाम पर चुनाव लड़ा, ये 100 फीसदी नेताजी की पार्टी है: अखिलेश

# लोग कह रहे है नई पार्टी बन जाएगी, कौन बनाएगा? मैं तो नहीं बना रहा: अखिलेश

और पढ़ें: अपने भावुक भाषण में अखिलेश ने लगाया अमर सिंह पर साजिश का आरोप

# सपा पार्टी के दफ्तर के बाहर समर्थकों ने की नारेबाजी।

# बैठक में हिस्सा लेने पार्टी कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश समर्थकों ने शिवपाल के समर्थकों को पीटकर पार्टी ऑफिस से भगाया 

# सपा पार्टी के ऑफिस के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई हुई।

# शिवपाल यादव बैठक में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी ऑफिस पहुंचे।

फिरोजाबाद लोकसभा सीट से रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव ने चिट्ठी लिख कर अपने दुख को व्यक्त किया है और अपने और अपने परिवार के उपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि 2012 में शिवपाल मुख्यमंत्री बनना चाहते थे।

और पढ़ें: अक्षय यादव ने लिखा खत, 2012 में मुख्यमंत्री बनना चाहते थे शिवपाल

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर विधायकों की अहम बैठक के बाद बड़ा फैसला सुनाते हुए शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। इस बैठक के दौरान सीएम अखिलेश अमर सिंह को लेकर बहुत नाराज़ दिखे। वहीं, बर्खास्त होने के बाद शिवपाल सिंह ने भी रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई से बचने के लिए कुछ लोग बीजेपी से मिलकर पार्टी को तोड़ने की साजिश में लगे हुए हैं और अखिलेश इसे समझ नहीं पा रहे हैं।

मुलायम सिंह ने पिछले महीने ही अमर सिंह को पार्टी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया था। शिवपाल यादव समेत अन्य पांच मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने के बाद शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह के साथ बैठक की। मुलायम सिंह ने पूरे मामले के लिए रामगोपाल यादव को जिम्मेदार मानते हुए उनसे घर पर मिलने से इनकार कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment