SC के फैसले के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा - अब हम करेंगे अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग

दिल्ली का बॉस कौन इस पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं।

दिल्ली का बॉस कौन इस पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
SC के फैसले के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा - अब हम करेंगे अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली का बॉस कौन इस पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं। अब से थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें कई अहम फैसले लिेए जा सकते हैं।

Advertisment

सीएम केजरीवाल ने इस मीटिंग में दिल्ली सरकार के सभी विभागों में लटकी फाइलें और लंबित योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी भी मंगवाई है।

केजरीवाल के मीटिंग बुलाने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार के विधायक और मंत्रियों का सचिवालय पहुंचना शुरू हो गया है। 

Live Updates:

# ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार अब हमारे पास है: सिसोदिया

# संविधान के हिसाब से एलजी के पास पावर नहीं थी: सिसोदिया

# उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,'अब एलजी से मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं' 

# मीटिंग से पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, अब घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन और सीसीटीवी

दिल्ली सरकार की सलाह मानने के लिए उपराज्यपाल बाध्य: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ ने बुधवार को सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली के शासन की असली शक्तियां निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास है।

और पढ़ें: किसानों को मोदी सरकार की सौगात, धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी

शीर्ष अदालत ने कहा कि उपराज्यपाल भूमि, पुलिस और कानून एवं व्यवस्था के अलावा सभी क्षेत्रों में मंत्री परिषद से सलाह और सहायता के लिए बाध्य हैं।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ ने कहा कि उपराज्यपाल के पास स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्तियों का अधिकार नहीं है और वह मनमाने तरीके से कार्य नहीं कर सकते।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिल्ली सरकार की सलाह मानने को बाध्य हैं उपराज्यपाल

Source : News Nation Bureau

Supreme Court CM kejriwal Delhi cabinet meeting
      
Advertisment