Advertisment

डेरा में मिली साध्वी निवास को डेरा निवास से जोड़ने वाली सुरंग, अवैध विस्फोटक की फैक्ट्री सील

रेप मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत सिंह के हेडक्वार्टर डेरा सच्चा सौदा की शुक्रवार को पूरे दिन तलाशी ली गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डेरा में मिली साध्वी निवास को डेरा निवास से जोड़ने वाली सुरंग, अवैध विस्फोटक की फैक्ट्री सील

डेरा हेडक्वार्टर में आज फिर होगी तलाशी

Advertisment

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में जारी सर्च अभियान के दूसरे दिन शनिवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री मिली।

फैक्ट्री को सील कर दिया है। सूचना और जनसंपर्क डिप्टी डायरेक्ट, सतीश मेहरा ने बताया कि जांच में डेरा आवास से साध्वी निवास जाने का एक रास्ता भी मिला है। मेहरा ने बताया कि टीम इस रास्ते की जांच कर रही है।

मोहरा ने कहा, 'हमें एक खिड़कीनुमा रास्ता मिला है जो डेरा आवास से साध्वी निवास तक जाता है। टीम इसकी जांच कर रही है।'

उन्होंने यह भी बताया कि पटाखा फैक्ट्री में मिले विस्फोटकों को जब्त कर लिया गया है।

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के कम से कम तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया है जो पंचकूला में हिंसा के दौरान गुरमीत को भगाने की साजिश रच रहे थे।

डेरा के मुख्यालय की जांच में शुक्रवार को एक लक्जरी कार मिली थी जिस पर कोई नंबर नहीं था। साथ ही यहां से बंद हो चुके पुराने नोट भी जब्त किए गए थे। सुरक्षा बलों और जिला प्रशासन द्वारा जारी इस जांच के बाद कई कमरों को सील किया गया है और कई हार्ड डिस्क और बिना लेबल वाली दवाईयां मिली हैं।

यह भी पढ़ें: रेयान स्कूल मर्डर: सात दिनों में चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस, सीबीएसई ने भी मांगी रिपोर्ट

LIVE UPDATES:

#डेरा में मिली साध्वी निवास को डेरा निवास से जोड़ने वाली सुरंग-सतीश मेहरा

#डेरा में पटाखा फैक्ट्री सील, तलाशी अभियान जारी

#सभी केसों के लिए अलग SIT का गठन किया गया है - पंचकूला डीसीपी

# सिरसा में दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी, सतनाम चौक पर कड़ी सुरक्षा

# डेरा सच्चा सौदा परिसर में अवैध विस्फोटक फैक्ट्री सील- सतीश मेहरा

यह भी पढ़ें: जयपुर में मचा बवाल, मामूली बात पर भीड़ का तांडव, कर्फ्यू के बाद नियंत्रण में हालात

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की लगातार दूसरे दिन जांच जारी
  • अवैध पटाखा पैक्ट्री, बिना नंबर का एक लग्जरी कार और बंद हो चुके नोट भी मिले
  • डेरा से साध्वियों के निवास तक जाने के लिए 'गुप्त रास्ता' भी मिला

Source : News Nation Bureau

Search in Sirsa Dera Sacha Sauda
Advertisment
Advertisment
Advertisment