logo-image

Abhinandan Updates: अमृतसर से दिल्ली पहुंचे अभिनंदन को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया

पाकिस्तान की तरफ से भारत के विंग कमांडर Abhinandan को रिहा करने की बात पर देश में खुशी की लहर है.

Updated on: 02 Mar 2019, 12:17 AM

नई दिल्‍ली:

 IAF Pilot Abhinandan:  पाकिस्तान की तरफ से भारत के विंग कमांडर  को रिहा करने की बात पर देश में खुशी की लहर है,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में इसका ऐलान किया था. इमरान खान ने कहा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट सकते हैं. पूरे देश की निगाहें आज वाघा बॉर्डर पर हैं. हिंदुस्तान के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन आने वाले हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है.

calenderIcon 00:15 (IST)
shareIcon

विंग कमांडर अभिनंदन दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल के लिए रवाना, आरआर अस्पताल में होगा मेडिकल चेकअप

calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

मेडिकल चेकअप के लिए अमृतसर से दिल्ली पहुंचे

calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

मेडिकल चेकअप के लिए अमृतसर से दिल्ली रवाना हुए अभिनंदन, विशेष विमान से लाया जा रहा 

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

अभिनंदन को मेडिकल के लिए भेजा गया: वायुसेना

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

एयर वाईस मार्शल ने कहा वायुसेना को विंग कमांडर अभिनंदन के लौटने की ख़ुशी



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

स्वदेश लौटें विंग कमांडर अभिनंदन 



calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

स्वदेश लौ़टे विंग कमांडर अभिनंदन, अटारी बॅार्डर पर ढोल-नगाड़ो से देश के जाबांज का स्वागत



calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

वाघा अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन



calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने विंग कमांडर को भारत को सौंपा



calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने विंग कमांडर Abhinandan Varthaman को सौंपने का समय दो बार बदल दिया है. भारतीय रक्षा मंत्री कार्यवाही पर पूरी नजर रखे हुए हैं. आज रात 9 बजे अभिनंदन पहुंच सकते है.



calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

वाघा बॉर्डर पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

रात 8:45 बजे स्वदेश लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन 

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

विंग कमांडर की कागजी प्रक्रिया पूरी, अभिनंदन को भारत के हवाले किया

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

अभिनंदन की वापसी के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर  डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से बातचीत करेंगे: रिपोर्ट

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

अटारी बॉर्डर पर एयरफोर्स और सेना की गाड़ियां मौजूद, अभी पाकिस्तान की सरहद में विंग कमांडर अभिनंदन 

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की तरफ से बीटिंग रीट्रीट शुरू: रिपोर्ट

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

अटारी बॉर्डर से एयरबेस जाएंगे अभिनंदन,स्वागत के लिए दो एयर मार्शल मौजूद

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

इमिग्रेशन में मौजूद विंग कमांडर, पाक बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के बाद भारत को सौपेंगे विंग कमांडर

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

अटारी बार्डर पर जश्न का माहौल, पूरे देश को अभिनंदन के लौटने का इंतजार


calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी की कार्यवाही पूरी, थोड़ी देर में सरहद पर रखेंगे कदम

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

भारतीय अधिकारियों ने विंग कमांडर को किया रिसीव

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

एयर फाॅर्स की टीम करेगी विंग कमांडर का स्वागत



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

पूरे देश को अभिनंदन का इंतजार, थोड़ी देर में हागी वतन वापसी


calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

अभिनंदन का परिवार बार्डर पर मौजूद

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

एयर वाइस मार्शल अभिनंदन का करेंगे स्वागत, दो एयर वाइस मार्शल बार्डर पर मौजूद

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

वाघा बॅार्डर पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन, जश्न का माहौल: रिपोर्ट



calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

वाघा बार्डर पर सेना और एअर फोर्स की गाड़ियां मौजूद, यहां एंबुलेंस तैनात हैं. विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी बॉर्डर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पाकिस्तान के अधिकारी अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपेगे.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

IAF के वरिष्ठ अधिकारी बॉर्डर पहुंचे


अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी बॉर्डर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पाकिस्तान के अधिकारी अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपेगे.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

कन्‍याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-हमें अभिनंदन पर गर्व है



calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

पाक में 4 मार्च तक हवाई सीमा बंद


भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को 4 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. पिछले कई दिनों से हवाई सेवा के लिए उसने अपनी सीमा का इस्तेमाल रोक दिया था. हालांकि पाक में कराची, पेशावर, क्वेटा और इस्लामाबाद के बीच आने और जाने वाली हवाई यात्रा जारी रहेगी.

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

आज अटारी बॉर्डर पर होने वाला बीटिंग रिट्रीट कैंसिल
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को देखते हुए अटारी बॉर्डर पर आज होने वाला बीटिंग रिट्रीट कैंसिल कर दी गई है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कमांडर अभिनंदन के आने की खबर के बाद अटारी बॉर्डर पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. पाकिस्तान ने जोर देते हुए कहा था कि वह बीटिंग रिट्रीट के दौरान ही अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपना चाहता है.


 

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

पूरे विश्‍व को खतरे में डाल रहा आतंकवाद , OIC की बैठक में बोलीं सुषमा स्‍वराज


 


आतंक हर धर्म को बिगाड़ता है. आतंकवाद से केवल विनाश होता है. इसका किसी धर्म से संबंध नहीं होता. इस्‍लाम शांति की बात करता है. सुषमा स्‍वराज ने कहा, हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, किसी धर्म से नहीं. यह मानवता और आतंक के बीच की लड़ाई है. आतंकवाद ने कई जिंदगियां तबाह कीं. आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा है.

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

विंग कमांडर अभिनंदन के लिए चेन्नई में पूजा-पाठ


विंग कमांडर अभिनंदन की जल्द से जल्द रिहाई के लिए देशभर में पूजा-पाठ की जा रही है. तमिलनाडु के चेन्नई के एक मंदिर में जांबाज अभिनंदन की रिहाई पर स्टेट होमगर्ड्स की ओर से पूजा की जा रही है.





calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

भारतीय वायु सेना की टीम वाघा बार्डर पर मुस्‍तैद


अमृतसर के Deputy Commissioner शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि विंग कमांडर #AbhinandanVarthaman आज सीमा पार करेंगे. उन्‍होंने बताया कि हम उनके आने का निश्चित समय नहीं बता सकते क्योंकि कुछ औपचारिकताएं हैं. दिल्ली से भारतीय वायु सेना की एक टीम यहां है. यही टीम उन्‍हें Recieve करेंगी. 






 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

दोपहर बाद अभिनंदन की रिहाईः कुरैशी


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साफ किया कि विंग कमांडर अभिनंदन की आज दोपहर बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कर दी जाएगी.





calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और रूस से दक्षिण एशिया में तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने की अपील की।





calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

रिहाई को लेकर पाक में कागजी कार्रवाई पूरी


विंग कमांडर अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कराने की दिशा में काम शुरू हो गया है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने विंग कमांडर की सकुशल रिहाई के लिए सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

पल-पल की अपडेट्स के लिए देखें Live Tv


https://www.newsstate.com/liveTV

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

सुब्रमण्यम स्वामी बोले-अभिनंदन को छोड़ना पाकिस्तान की मजबूरी नहीं कानूनी बाध्यता है। वह वियना कन्वेंशन के तहत नहीं लेकिन यूएन के रूल्स के मुताबिक होना था. अगर नही करते टी फिर स्ट्राइक होता अब दो रास्ते हमले के खुल गए हैं.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

अभिनंदन के स्‍वागत में जहां पूरा देश पलकें बिछाए बैठा है वहीं वॉलीबुड भी ट्वीट के जरिए उनका स्‍वागत कर रहा है. महानायक अमिताभबच्‍चन ने कुछ इस तरहा किया जांबाज अभिनंदन का स्‍वागत...





calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी हमले की आशंका


भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली को अलर्ट किया है. अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान आंतकी ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा हॉई वेल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं. दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

शहीद पंकज नोहवार का पार्थिव शरीर पहुंचा बालाजीपुरम


मथुराः हजारों लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बालाजीपुरम की गलियों में  उमड़ा जनसैलाब ,नम आंखों से लोगों ने शहीद को दी श्रद्धांजलि, भारत माता की जय के नारो से गुंजा बालाजी पुरम.

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

फिरोजपुर में पाक जासूस गिरफ्तार


फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा चौकी मब्बो के पास से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार करने के बाद बीएसएफ ने उसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन बरामद किया है. उसे पाकिस्तान स्थित 8 Whattsapp  ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है. उसकी पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है. वह मुरादाबाद का रहने वाला है.





calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

दोपहर दो बजे के बाद वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे अभिनंदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे दोपहर दो बजे के बाद वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे. अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

कुपवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर


कुपवाड़ा के हंदवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लांगाते के बाबागुंड गांव में पूरी रात चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए. खबरों के अनुसार, एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं. उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. यह एनकाउंटर गुरुवार रात 9 बजे शुरू हुआ था.