Live: नोटबंदी का 13वां दिन, बैंको और एटीएम में भीड़ बढ़ने के आसार

सोमवार को बैंक दोबारा खुलने से एक बार फिर भीड़ बढ़ने के आसार हैं।

सोमवार को बैंक दोबारा खुलने से एक बार फिर भीड़ बढ़ने के आसार हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Live: नोटबंदी का 13वां दिन, बैंको और एटीएम में भीड़ बढ़ने के आसार

500 और 1000 के नोटबंद होने के एलान के बाद आज 13वां दिन है। रविवार को सभी बैंक बंद थे। बैंक बंद होने के कारण ATM के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी थी। कहीं- कहीं पर ATM में पैसे न होने की शिकायत भी मिली थी।

Advertisment

सोमवार को बैंक दोबारा खुलने से एक बार फिर भीड़ बढ़ने के आसार हैं क्योंकि शनिवार को भी इंडियन बैंक एसोसिएशन के ऐलान के मुताबिक सिर्फ बुजुर्ग ही बैंक आकर पुराने नोट बदल सके थे।

और पढ़ें: नोटबंदी का 13वां दिन, दिल्ली में ATM पहुंचे राहुल गांधी, लाइन में लगे लोगों से की बात

8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। जिसके बाद से ही बैंको से और ATM के बाहर भारी भीड़ के कारन लोगों को खासा परेशान होना पर रहा है।

Live updates

लखनऊ में सूबह से ही ATM के बाहर लोग लाइनों में लगे नज़र आ रहें हैं।

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी का 13वां दिन आज
  • रविवार को बैंक बंद होने के कारण ATM के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी थी।

Source : News Nation Bureau

PM modi demonetisation
Advertisment