Advertisment

मेट्रो सर्विसेस के विस्तार के लिए मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है : PM

पीएम मोदी सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बोटैनिकल गार्डेन पर भारत के पहले चालक रहित ट्रेन परिचालन का उद्घाटन किया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
pm modi inaugurate first driverless train in india

पीएम मोदी करेंगे बिना चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को भारत के पहले चालक रहित मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की. इस सेवा की शुरुआत दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन से होगी. पीएम मोदी सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बोटैनिकल गार्डेन पर भारत के पहले चालक रहित ट्रेन परिचालन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा की भी शुरुआत की.

  • Dec 28, 2020 11:41 IST

    वन नेशन, वन राशनकार्ड, से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने वाले नागरिकों को नया राशनकार्ड बनाने के चक्करों से मुक्ति मिली है. इसी तरह नए कृषि सुधारों और e-NAM जैसी व्यवस्थाओं से वन नेशन, वन एग्रीकल्चर मार्केट की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है- पीएम



  • Dec 28, 2020 11:40 IST

    वन नेशन, वन गैस ग्रिड से, उन हिस्सों की Seamless Gas Connectivity सुनिश्चित हो रही है, जहां गैस आधारित जीवन और अर्थव्यवस्था पहले सपना हुआ करता था. वन नेशन, वन हेल्थ एश्योरेंस स्कीम यानि आयुष्मान भारत से देश के करोड़ों लोग, पूरे देश में कहीं भी इसका लाभ ले रहे हैं- पीएम



  • Dec 28, 2020 11:40 IST

    One Nation, One Fastag से देशभर के हाइवे पर ट्रैवल सीमलेस हुआ है. वन नेशन, वन टैक्स यानि GST से देशभर में टैक्स का जाल समाप्त हुआ है . वन नेशन, वन पावर ग्रिड से देश के हर हिस्से में पर्याप्त और निरंतर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है. बिजली का नुकसान कम हुआ है-पीएम



  • Dec 28, 2020 11:39 IST

    आज तमाम व्यवस्थाओं को एकीकृत करके देश की ताकत को बढ़ाया जा रहा है, एक भारत-श्रेष्ठ भारत को मजबूत किया जा रहा है. वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड की तरह ही बीते वर्षों में हमारी सरकार ने देश की व्यवस्थाओं का एकीकरण करने के लिए अनेक काम किए हैं- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:36 IST

    आधुनिकीकरण के लिए एक ही तरह के मानक और सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है. राष्ट्रीय स्तर पर कॉमन मोबिलिटी कार्ड इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. आप जहां कहीं से भी यात्रा करें, आप जिस भी public transport से यात्रा करें, ये एक कार्ड आपको integrated access देगा- पीएम



  • Dec 28, 2020 11:34 IST

    आज चार बड़ी कंपनियां देश में ही मेट्रो कोच का निर्माण कर रही हैं. दर्जनों कंपनिया मेट्रो कंपोनेंट्स के निर्माण में जुटी हैं. इससे Make in India के साथ ही, आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मदद मिल रही है- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:32 IST

    मेट्रो सर्विसेस के विस्तार के लिए मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है. मेक इन इंडिया से लागत कम होती है, विदेशी मुद्रा बचती है और देश में ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलता है. रोलिंग स्टॉक के मानकीकरण से हर कोच की लागत अब 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ पहुंच गयी है- पीएम



  • Dec 28, 2020 11:31 IST

    मेट्रो नियो - जिन शहरों में सवारियां और भी कम है वहां पर मेट्रो नियो पर काम हो रहा है. ये सामान्य मेट्रो की 25 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है. इसी तरह है वॉटर मेट्रो- ये भी आउट ऑफ द बॉक्स सोच का उदाहरण है- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:28 IST

    RRTS- दिल्ली मेरठ RRTS का शानदार मॉडल दिल्ली और मेरठ की दूरी को घटाकर एक घंटे से भी कम कर देगा. मेट्रोलाइट- उन शहरों में जहां यात्री संख्या कम है वहां मेट्रोलाइट वर्जन पर काम हो रहा है. ये सामान्य मेट्रो की 40 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है.- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:27 IST

    2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल थी. आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है. वर्ष 2025 तक हम इसे 25 से ज्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:27 IST

    इस सोच से अलग, आधुनिक सोच ये कहती है शहरीकरण को चुनौती ना मानकर एक अवसर की तरह इस्तेमाल किया जाए. एक ऐसा अवसर जिसमें हम देश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना सकते हैं. एक ऐसा अवसर जिससे हम Ease of Living बढ़ा सकते हैं. सोच का ये अंतर शहरीकरण के हर आयाम में दिखता है- पीएम



  • Dec 28, 2020 11:25 IST

    कुछ दशक पहले जब urbanisation का असर और urbanisation का भविष्य, दोनों ही बिल्कुल साफ था तो उस समय एक अलग ही रवैया देश ने देखा. भविष्य की जरुरतों को लेकर उतना ध्यान नहीं था, आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:22 IST

    आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है. पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी. आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है- पीएम मोदी



  • Dec 28, 2020 11:22 IST

    मुझे आज से लगभग 3 साल पहले मजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था. आज फिर इसी रुट पर देश की पहली ऑटोमेटिड मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला. ये दिखाता है कि भारत कितनी तेजी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी



first-driverless-train-in-india दिल्ली-मेट्रो-रेल-कॉरपोरेशन driverless-metro-train driverless-metro driverless-metro-in-delhi डीएमआरसी PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment