Advertisment

By Election : 'कमलनाथ ने 600 करोड़ के घोटाले के आरेापी को बनाया था मुख्य सचिव'

भाजपा ने उपचुनाव में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को टिकट दिया है, जिस पर चुनाव में दलबदल भी एक मुद्दा है? इस सवाल पर भाजपा के स्टार चुनाव प्रचारक दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "हम उन्हें दलबदलू नहीं मानते.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
By Election in 11 States

उपचुनाव अपडेट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश और हरियाणा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्टार कैंपेनर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का कहना है कि दोनों राज्यों की सभी सीटें भाजपा जीतेगी. इसका कारण यह है कि जनता से लेकर हर स्तर से बहुत सकारात्मक रिपोर्ट पार्टी को मिल रही है. मध्य प्रदेश में 28 और हरियाणा में एकमात्र बरोदा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और दोनों राज्यों की सरकारों के विकास कार्यो के कारण भाजपा क्लीन स्वीप करने जा रही है. मध्य प्रदेश उपचुनाव के मेनिफेस्टो में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. भाजपा का अपना सिस्टम है. यह कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए.

भाजपा ने उपचुनाव में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को टिकट दिया है, जिस पर चुनाव में दलबदल भी एक मुद्दा है? इस सवाल पर भाजपा के स्टार चुनाव प्रचारक दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "हम उन्हें दलबदलू नहीं मानते. कांग्रेस छोड़कर भाजपा आने वाले लोग जड़विहीन नहीं हैं. बल्कि वे सच्चे जनप्रतिनिधि हैं. जब उन्हें लगा कि कांग्रेस में रहते हुए जनता का भला नहीं हो सकता तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया."

Source : News Nation Bureau

east-assembly-by-election assembly-by-election-chhattisgarh assembly-by-election-56-seats assembly-by-election-uttar-pradesh assembly-by-election-madhya-pradesh assembly-by-election-gujarat एमपी उपच madhya-pradesh-assembly-by-election assembly-by-election
Advertisment
Advertisment
Advertisment