पश्चिम बंगाल के गंगा सागर मेले में भगदड़ से 6 की मौत, 10 घायल, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोचूबेरिया के गंगासागर मेले में मची भगदड़ में व्यक्ति की मौत हुई है वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोचूबेरिया के गंगासागर मेले में मची भगदड़ में व्यक्ति की मौत हुई है वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल के गंगा सागर मेले में भगदड़ से 6 की मौत, 10 घायल, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में मची भगदड़ में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। कोचूबेरिया के गंगासागर मेले में मची भगदड़ कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि बंगाल सरकार ने इसे भगदड़ में हुई मौत मानने से मना कर दिया है।

Advertisment

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख ज़ाहिर करते हुए मृतकों परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

हालांकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने इस घटना को भगदड़ मानने से इनकार कर दिया है। जिला अधिकारियों ने पहले कहा कि दो तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मरने वाली छह महिलाओं बीमार होने की वजह से मरी।

सुंदरबन विकास मंत्री मंतूराम पखीरा ने कहा कि बीमार पड़ने की वजह से छह महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा, 'यह महिलाएं बुजुर्ग थीं। इनमें से अधिकांश 75 साल से ज्यादा उम्र की थी। उनकी स्वाभाविक मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

हर साल मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर में हर साल मेला लगता है। इससे पहले बिहार के पटना में भी मकर संक्रांति महोत्सव से लौट रही नौका के गंगा में डूबने से 24 लोग मारे गए थे। शाम पांच बजे कोचूबेरिया घाट पर लोगों के नाव पर चढ़ने के दौरान भगदड़ मची। गंगा सागर में हर साल लाखों भक्त गंगा नदी में पवित्र स्नान करते हैं।

West Bengal Ganga Sagar
Advertisment