logo-image

2022 तक सबके पास होगा अपना घर, विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर गांव में शौचालय की नींव रखी साथ ही पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

Updated on: 23 Sep 2017, 11:11 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय वाराणसी दौरे का आज अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर गांव में शौचालय की नींव रखी साथ ही पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की।

पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी पशुओं के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं। दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। 

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17 योजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले 300 करोड़ रुपये की लागत से बने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का उद्घाटन किया। 

इसके अलावा उन्होंने वाराणसी-वडोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

LIVE UPDATES:

# कालाधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई, विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य-पीएम मोदी

# स्वच्छता हमारे स्वाभाव में होना चाहिए, स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा- पीएम मोदी

# अखिलेश सरकार ने बेघर लोगों की लिस्ट नहीं दी- पीएम मोदी

# गरीब परिवार को घर देने का बीड़ा उठाया है- पीएम मोदी

# 2022 तक अपने घर का सपना साकार करना है-  पीएम मोदी

# 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध- पीएम मोदी

# स्वच्छता हमारे आरोग्य के लिए बहुत ज़रुरी- पीएम मोदी

किसानों की आय में सबसे ज्यादा मदद पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन से मिलती है- पीएम मोदी

# दल से बढ़ा है देश- पीएम मोदी

# हमारी प्राथमिकता वोट के आधार पर नहीं- पीएम मोदी

# दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गुजरात सरकार के साथ मिल कर काम करेंगे- पीएम मोदी

# पशुओं के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं सीएम योगी- पीएम मोदी

# पशुधन आरोग्य मेले के लिए सीएम को बधाई- पीएम मोदी

# शहंशाह पुर में पीएम मोदी का जनता को संबोधन

पीएम आवास योजना के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी 

पीएम ने पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया

राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

# पीएम ने शौचालय की नींव रखी,  गांव वालों से कर रहे हैं बात

# पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

शहंशाहपुर पहुंचें पीएम मोदी

# कुछ देर में शहंशाहपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी