RSS मानहानि मामले में राहुल को भिवंडी कोर्ट से मिली जमानत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिल गई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिल गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
RSS मानहानि मामले में राहुल को भिवंडी कोर्ट से मिली जमानत

कांग्रेस उपाध्यक्ष, राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी सभा में दावा किया था कि आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

Advertisment

लाइव अपडेट

हमलोग गांधी जी की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैंः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमाल, कहा देश कभी नहीं झुकेगा

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

जमानत मिलने के बाद कोर्ट से निकले राहुल गांधी

राहुल के समर्थकों ने राहुल के पक्ष में लगाए नारे

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल के समर्थकों में जश्न का महौल

भिवंडी कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, 28 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

मानहानि मामले में सुनवाई के दौरान पेश होने के लिए कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी ने मामला दर्ज करवाया था। ऐसा माना जा रहा है कि वह भिवंडी में अदालती कार्यवाही के दौरान मौजूद रहेंगे।

साल 2014 में मुंबई के बाहरी इलाके में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल ने कहा था कि 'आरएसएस के व्यक्ति ने गांधी जी की हत्या की थी।' इससे पहले वह इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि वह अपने बयान के 'हर शब्द' पर कायम हैं।

HIGHLIGHTS

  • भिवंडी की अदालत में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी
  • 'आरएसएस के व्यक्ति ने गांधी जी की हत्या की थी'
rahul gandhi mumbai RSS
Advertisment