logo-image

Live: पीएम मोदी ने नोटबंदी कर देश के गरीबों का खून निकाल लिया: राहुल गांधी

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी के नाम पर देश की आबादी का खून निकाल लिया।

Updated on: 19 Dec 2016, 04:11 PM

New Delhi:

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी के नाम पर देश की आबादी का खून निकाल लिया। राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने 99 फीसदी गरीब ईमानदार लोगों से बिना पूछे उनका खून निकाल दिया।'

राहुल गांधी ने कहा कि देश ने पीएम मोदी से तीन मांग की थी। पहला कर्ज माफी, दूसरा बिजली दरों में 50 फीसदी की कटौती के साथ सब्जियों और फलों की उचित कीमत दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन पीएम मोदी ने अमीरों का 1 लाख 10 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया गया।

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं। राहुल ने कहा, 'पीएम को बताना चाहिए कि देश का काला धन 1 फीसदी अमीरों के पास है या 99 फीसदी गरीबों के पास।' राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इस बारे में जानकारी है सबसे ज्यादा काला धन विदेशी बैंकों में जमा है।

राहुल के कहा स्विट्जरलैंड की सरकार ने काला धन रखने वालों की लिस्ट दी थी। उन्होंने पीएम से पूछा, 'आखिर सरकार ने स्विस बैंक की तरफ से भेजी गई सूची का क्या किया?' राहुल ने कहा देश का काला धन विदेशी बैंकों और रियल एस्टेट में लगा है लेकिन मोदी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने विजय माल्या के 1200 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन वह गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीएम मोदी ने जनसभा कर नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, 'हमारी सरकार काले धन के खिलाफ लड़ रही है जबकि विपक्ष संसद बंद कराने पर तुला हुआ है।'

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं। राहुल ने कहा, 'पीएम को बताना चाहिए कि देश का काला धन 1 फीसदी अमीरों के पास है या 99 फीसदी गरीबों के पास।'