logo-image

सावधान भी रहना है और कोरोना के नियमों का पालन सख्ती से करना है- पीएम मोदी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के साथ कई राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे.

Updated on: 07 Jun 2021, 05:38 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के साथ कई राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बीच यह उनका पहला संबोधन होगा. सोमवार से ही कई राज्‍यों में अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हुई है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद राहत का दौर जारी है. देश में लगातार स्थिति सुधरती जा रही है. दिनों दिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा घटता जा रहा है तो मौतों की संख्या भी गिरावट के दौर में हैं. सोमवार को कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख पर आ गया.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

सावधान भी रहना है और कोरोना के नियमों का पालन सख्ती से करना है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

जो लोग भी वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं, वो भोले-भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसी अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है- पीएम

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है. यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा- पीएम

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

जो लोग भी वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं, वो भोले-भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसी अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है-पीएम

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा- पीएम

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है. अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे. सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी- पीएम

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी- पीएम

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

देश में कम होते कोरोना के मामलों के बीच, केंद्र सरकार के सामने अलग-अलग सुझाव भी आने लगे, भिन्न-भिन्न मांगे होने लगीं। पूछा जाने लगा, सब कुछ भारत सरकार ही क्यों तय कर रही है? राज्य सरकारों को छूट क्यों नहीं दी जा रही?- पीएम

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

जो लोग मुफ्त में नहीं लगवाना चाहते हैं वे प्राइवेट अस्पताल में लगवा सकते हैं. वहीं सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की कीमत के ऊपर केवल 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे- पीएम

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

हाल के दिनों में कुछ एक्सपर्ट्स द्वारा हमारे बच्चों को लेकर भी चिंता जताई गई है. इस दिशा में भी दो वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है. इसके अलावा अभी देश में एक नेजल वैक्सीन पर भी रिसर्च जारी है-पीएम

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

हमारे देश ने, वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नही है. आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है- पीएम

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

जब नीयत साफ होती है, नीति स्पष्ट होती है, निरंतर परिश्रम होता है तो नतीजे भी मिलते हैं. हर आशंका को दरकिनार करके भारत ने एक साल के भीतर ही एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स लॉन्च कर दी- पीएम

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. आज देश में 7 कंपनियाँ, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रॉडक्शन कर रही हैं. तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है - पीएम

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

हमने टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ाई और दायरा भी बढ़ाया. हमने बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए कई नए टीकों को भी भारत के टीकाकरण अभियान का हिस्सा बना दिया. क्योंकि हमें देश के बच्चों की चिंता थी, हमें गरीबों की चिंता थी- पीएम

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

हमारी दृष्टि में ये चिंता की बात थी. जिस रफ्तार से भारत का टीकाकरण चल रहा था, उस हिसाब से देश को शत-प्रतिशत टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य हासिल करने में करीब 40 साल लग जाते. हमने इस समस्या के समाधान के लिए मिशन इंद्रधनुष को शुरु किया- पीएम

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

2014 में जब देशवासियों ने हमें सेवा का अवसर दिया तो भारत में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60 प्रतिशत के आसपास था- पीएम

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

पोलियो की वैक्सीन हो, चेचक की वैक्सीन हो, हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन हो, इनके लिए देशवासियों ने दशकों तक इंतजार किया था- पीएम

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

विदेशों में वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था- पीएम

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

आप पिछले 50-60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन प्राप्त करने में दशकों लग जाते थे- पीएम


 

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है. आज पूरे विश्व में वैक्सीन के लिए जो मांग है, उसकी तुलना में उत्पादन करने वाले देश और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां बहुत कम हैं. कल्पना करिए कि अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो आज भारत जैसे विशाल देश में क्या होता?: पीएम

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

इस जरूरत को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया गया. सरकार के सभी तंत्र लगे: पीएम

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

भारत के इतिहास में कभी भी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं की गई.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई के महीने में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी.


 

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है. ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी. इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है.

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

कोरोना की दूसरी लहर से हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है. भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है. कई लोगों ने अपने परिजनों को, परिचितों को खोया है. ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

पीएम का देश के नाम संबोधन शुरू

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बीच यह उनका पहला संबोधन होगा.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

 थोड़ी देर में देश के नाम पीएम मोदी करेंगे संबोधन.