विजयवल्लभ का जीवन दया, करुणा और प्रेम से ओत-प्रोत था : PM
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाली जिले में 'शांति की प्रतिमा का अनावरण किया.
151 इंच ऊंची स्टैच्यू ऑफ पीस का PM मोदी ने किया अनावरण( Photo Credit : न्यूज नेशन )
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाली जिले में 'शांति की प्रतिमा का अनावरण किया. 151 इंच ऊंची अष्टधातु प्रतिमा विजय वल्लभ साधना केंद्र, जैतपुरा में स्थापित की गई है. 151 इंच की अष्ट धातु से बनी मूर्ति जमीन से 27 फिट ऊंची है. इसका वजन 1300 किलो है. इस मूर्ति का नाम 'स्टेच्यू ऑफ पीस' है.