logo-image

पीएम मोदी ने कहा, 'नोटबंदी से अभी परेशानी, आगे होगा फायदा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी से आज तकलीफ है लेकिन इसका आगे फायदा होगा। उन्होंने कहा 'जीएसटी कानून जल्द लागू होगा।'

Updated on: 24 Dec 2016, 04:09 PM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में शिवाजी मेमोरियल की नींव रखेंगे
  • प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट्स की भी आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल इनस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आज तकलीफ है लेकिन इसका आगे फायदा होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि  'जीएसटी कानून जल्द पूरे देश में लागू होगा।' 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि देशहित में वो नोटबंदी की तरह ही आगे भी कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। पीएम मुंबई में 3,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली शिवाजी मेमोरियल, पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट्स और सेबी के नए कैंपस समेत अन्य परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

लाइव अपडेट्स:

स्टॉक मार्केट स्टॉर्टअप इकोसिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

पीएम मोदी ने कहा हम स्टार्ट-अप को बढ़ावा दे रहे हैं

एफडीआई अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

पीएम मोदी ने कहा हमने प्रगति की है और व्यापार करने की जटिलताओं को सरल बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा आगे भी देशहित में कड़े फैसले लेने में नहीं हिचकेंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद एफडीआई  में बढ़ोतरी हुई है।

आलोचक भी हमारे विकास की रफ्तार की तारीफ कर रहे हैं

नोटबंदी से अभी कष्ट है आगे फायदा होगा:पीएम मोदी

जीएसटी को लेकर वर्षों से लंबित संविधान संशोधन को संसद से पारित किया गया: पीएम मोदी

जीएसटी सच साबित होगा: पीएम मोदी

नेशनल इनस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

मुंबई पहंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले ही बीजेपी को बीएमसी चुनाव में जबरदस्त जीत मिली है। नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र के स्थानीय चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत को पार्टी इस फैसले पर जनता की मुहर बता रही है।