नोटबंदी पर हंगामे के बाद राज्यसभा और लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की चेतावनी के बाद भी संसद में हंगामा जारी है। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि इस तरह से संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करना मंजूर नहीं है।

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की चेतावनी के बाद भी संसद में हंगामा जारी है। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि इस तरह से संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करना मंजूर नहीं है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी पर हंगामे के बाद राज्यसभा और लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की चेतावनी के बाद भी संसद में हंगामा जारी है। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संसद की कार्यवाही में व्यवधान को लेकर चिंता जताई थी। शुक्रवार को हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Advertisment

संसद की शीतकालीन सत्र में नोटबंदी को लेकर लगातार तीन हफ्ते से हंगामा हो रहा है। मुखर्जी के पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी संसद नहीं चलने को लेकर चिंता जताई थी। सूत्रों के मुताबिक विपक्ष संसद में बिना वोटिंग के बहस को लेकर तैयार है। अभी तक विपक्ष नोटबंदी को लेकर संसद में वोटिंग के साथ चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है।

वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं कर रहे हैं बल्कि नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर संसद में बहस चाहते हैं।

लाइव अपडेट:

नोटबंदी पर हंगामे के बाद राज्यसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित

लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित

राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित


राज्यसभा में सीताराम येचुरी का सरकार पर हमला, आपको स्वीकार करना पड़ेगा कि यह एक देशद्रोही फैसला है और इससे देश के अन्नदाता किसानों की जिंदगी बर्बाद हो रही है।

नोटबंदी को लेकर हंगामा जारी, लोकसभा साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित

संसद सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक शुरू


संसद में जारी हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे विपक्षी दलों के नेता

गुरुवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी तो वह सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। हालांकि इस चेतावनी के बावजूद गुरुवार को भी लोकसभा में नोटबंदी को लेकर चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी।

लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली बोलने में सफल रहे। जेटली ने संसद में बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार ने 2000 रुपये के डिजिटल लेन-देन को सर्विस टैक्स से फ्री कर दिया है।

विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी संसद में बयान देने के बदले रैली और ट्विटर से विपक्षी दलों पर निशाना साध रहे हैं, जिससे विपक्षी दल भड़का हुआ है। नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर गुरुवार को सरकार ने 11 बड़े ऐलान कर सबको चौंका दिया था। सरकार की 11 बड़ी घोषणाएं कैशलेस इकनॉमी को बढ़ावा देने वाली है।

देश में नकदी का अभूतपूर्व संकट पैदा करने वाली नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर गुरुवार को विपक्षी नेताओं ने नोटबंदी की कड़ी आलोचना की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि नोटबंदी का दीर्घकालिक फायदा होगा।

Lok Sabha parliament rajya-sabha
Advertisment