केंद्र सरकार शुक्रवार को संसद में जीएसीटी से जुड़े चार विधेयक संसद में पेश कर सकती है। बता दें कि भारत में पहली बार जीएसटी लागू होने के अंतिम पड़ाव पर है और पूरी संभावना है कि एक जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा।
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिक, 'हम आज इसे पेश कर सकते हैं। आज जीएसटी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में एक मीटिंग भी होनी है।'
बता दें कि कैबिनेट ने 20 मार्च को जीएसटी से संबंधित इन विधेयकों को मंजूरी दे चुका है।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी को मनी बिल के तौर पर संसद में पेश किया जाएगा। सरकार इस कोशिश में है कि एक जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया जाए। संसद के बाद इसे जीएसटी को दिल्ली एवं पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं से पारित करवाना होगा।
Source : News Nation Bureau