नोटबंदी को लेकर संसद में जारी रहे हंगामे के बीच मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक के पास होने के बाद विपक्ष ने एक बार फिर से सरकार को घेरने की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक विपक्ष जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी सरकार डिबेट के लिए तैयार है। नायडू ने कहा, 'नोटबंदी ही एकमात्र मुद्दा नहीं है।'
मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन बिल पारित होने के बाद विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया। कांग्रेस ने सदन में इस बिल पर चर्चा नहीं कराने पर आपत्ति जताई। विपक्ष का कहना है कि सरकार की तरफ से पेश किया गया यह विधेयक काले धन को सफेद करने की 50-50 योजना है।
इस बीच नोटबंदी के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की संभावना है। विपक्ष लगातार संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। नोटबंदी की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है।
लाइव अपडेट:
विपक्ष के विरोध के बाद राज्यसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्ष के नोटबंदी पर विरोध जताने पर लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
स्पीकर ने कहा कि हम सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार हैं, पर अभी ऑपरेशन चल रहा है। इस पर राजनीति करना गलत है- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
अगर शहीदों को सदन में श्रद्धांजलि देना उन्हें(बीजेपी) असम्मानजनक लगता है तो उन्हें राष्ट्रीयता का पाठ फिर से पढ़ना चाहिए-राजीव शुक्ला
नागरोटा हमला और नोट बंदी पर विपक्ष ने राज्यसभा में सरकार को घेरा
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
'आप मेरी पार्टी की बात कर रहे हैं, क्या आपके साथ पीएम हैं? आपकी बात कोई मान रहा है'- वित्त मंत्री जेटली से राज्यसभा में बोले शरद यादव
विपक्ष ने राज्यसभा में नागरोटा आतंकी हमले का मुद्दा उठाया