नोटबंदी और रिजिजू मामले पर हंगामे के कारण संसद कल तक के लिए स्थगित

हाइडिल घोटाला पर हंगामे पर राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नोटबंदी और रिजिजू मामले पर हंगामे के कारण संसद कल तक के लिए स्थगित

किरन रिजीजू (फाइल फोटो)

शीतकालीन सत्र के 19 वें दिन भी सदन की शुरुआत हंगामे से ही हुई। नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा किया। हालांकि हंगामे के वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद हैं।

Advertisment

लाइव अपडेट:

हाइडिल घोटाला पर हंगामे पर राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हमारे पास प्रधानमंत्री के बारे में निजी जानकारी है, प्रधानमंत्री के घोटाले के बारे में, अगर मुझे बोलने दिया गया तो उन्हें परेशानी हो सकती है

प्रधानमंत्री बहाना बना रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की जवाबदेही बनती हैं कि वो देश को नोटबंदी के बारे में जानकारी दें 

राहुल गांधी ने कहा सदन में मुझे बोलने का मौका नहीं मिला 

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री चर्चा से भाग रहे हैं। 

राहुल गांधी का आरोप संसद में सरकार चर्चा से भाग रही है

राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा गुरुवार तक के लिये स्थगित

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने नारे लगाए कहा, मोदी सरकार होश में आओ

लोकसभा में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर हंगामा जारी 

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिये स्थगित

ज़ाहिर है विपक्षी पार्टियां नोटबंदी को लेकर पहले भी हंगामा करती रही है, साथ ही ये भी मांग करती रही है कि इस विषय पर प्रधानमंत्री खुद सदन में जवाब दे।

नोटबंदी के साथ साथ आज हाइडिल घोटाले में किरेन रिजीजू के नाम आने पर भी हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में किरेन रिजीजू पर भ्रष्टाचार के आरोप के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।

 हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि अगर इस मुद्दे को संसद में उठाया गया तो कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ सकता है। 

संसद का पूरा शीतकालीन सत्र नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामेदार रहा है। शीतकालीन सत्र के आखिरी के तीन दिन बचे है, जिसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों ने ही अपनी रणनीति को तैयार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के दौरान बर्बाद हुए 179 घंटे, केवल 20 फीसदी ही हुआ कामकाज

कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सेशन के आखिरी तीन दिन दोनों सदनों में मौजूद रहने को कहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगले तीन दिनों तक संसद में मौजूद रहेंगे।

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha winter session parliament
      
Advertisment