/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/15-kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 500 एवं 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैन करने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ती की आड़ में घोटाला नहीं चलने दिया जाएगा।
लाइव अपडेट
माल्या को सरकार ने देश से भगा दियाः केजरीवाल
गरीबों के खून पसीने की कमाई मोदी जी ने उद्योगपतियों को बांट दियाः केजरीवाल
लाइन में कोई अमीर नहीं खड़ा हैः केजरीवाल
आम जनता लाइन में है जबकि माल्या लंदन भाग गयाः केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, देशभक्ती की आड़ में नहीं चलेगा घोटाला
काले धन के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ हैंः केजरीवाल
भ्रष्ट्राचार को हटाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ दो बार भूख हड़ताल किया थाः केजरीवाल
नोटबंदी का फैसला तीन दिन के अंदर वापस ले सरकारः ममता
If this decision (demonetisation) is not taken back in 3 days, we will intensify our protest: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI_news) November 17, 2016
विदेश में जमा काले धन को वापस लाए सरकारः ममता
आजादपुर मंडी में ममता की सभा, केंद्र सरकार पर बोला हमला
नोटबंदी के बाद जनता सफर कर रही हैः ममत
राष्ट्रपति से मिलने के बाद रैली का फैसला लियाः ममता
रैली का आयोजन आजादपुर मंडी में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किया गया है। केजरीवाल और ममता दोनों मिलकर व्यापारियों, किसानों और श्रमिकों को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है। आजादपुर मंडी राष्ट्रीय राजधानी में सब्जी और फल की सबसे बड़ी मंडी है।
इसे भी पढ़ेंः नोटबंदी के खिलाफ ममता का मार्च, नेशनल कॉन्फ्रेंस, शिवसेना और आप के नेता शामिल
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 500 एवं 1000 रुपये के नोट बंद करने के मामले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यापारियों, किसानों एवं श्रमिकों के साथ बैठक होगी।
Source : News Nation Bureau