मदरसों को बढ़ाना हमारा हक है, एक नहीं 5 हजार बनाएंगे : मौलाना कादरी

भारत-नेपाल के बॉर्डर एरिया में बन रहे इन मदरसों के पीछे ISI का दिमाग है, जबकि पैसा चीन लगा रहा है. मकसद एकमात्र है भारत को बर्बाद करना. टेरर नेटवर्क को बढ़ावा देना.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
News Nation

मदरसे पर बड़ा खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

नेपाल कैसे बन रहा भारत के खिलाफ आतंक का नया लॉन्च पैड! आतंक के इन खुफिया अड्डों का पर्दाफाश करने न्यूज़ नेशन के संवददाता यूपी के महराजगंज से सटे नेपाल के हथियागढ़ गांव भी पहुंचे. जहां धान की खेत के बीचोंबीच बना है यह आलीशान मदरसा. जो पहले से ही भारतीय खुफिया एजेंसियों की रडार पर भी है. नेपाल के सीमावर्ती जिलों रौतहट, पर्सा, कपिलवस्तु, सुनसरी और बारा में ऐसे मदरसे हर दूसरे दिन खड़े हो रहे हैं. विदेशी फंडिंग से खड़े हो रहे ये मदरसे भारत विरोधी गतिविधियों के सेंटर बने हुए हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

मदरसे madarsa nepal border BJP
      
Advertisment