Kansas shooting: नस्लीय हमले में भारतीय की मौत, परिजनों ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिका के कैंसास के एक बार में भारतीय नागरिक की नस्लीय हमले में गोली मार कर हत्या कर दी गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Kansas shooting: नस्लीय हमले में भारतीय की मौत, परिजनों ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिका के कैंसास के एक बार में भारतीय नागरिक की नस्लीय हमले में गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक भारतीय की मौत हो गई और दूसरा नागरिक घायल हो गया। बुधवार शाम 7.15 मिनट पर कैंसास के ओलेथ शहर के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल रेस्तरां में हैदराबाद के रहने वाले श्रीनिवास कुछीभोटला (32) की गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisment

इसके अलावा दूसरे भारतीय आलोक मदासानी भी घायल हो गए। हमले में बीच बचाव करने आए अमेरिकन नागरिक को भी चोटें आई है। दोनो ही घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

Live Update 

कुछीभोटला  के रिश्तेदारों मे इस घटना के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार।

हस्टन के काउंसिल अनुपम रे ने बताया कि भारतीय राजदूत आरडी जोशी ने घायल पीडि़त से मुलाकात की। 

सुबह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा,' हमे कैंसास में हुई दुखद घटना की जानकारी है। दो भारतीय श्रीनिवास कुछीभोटला और आलोक मदासानी पर कंसास के ओलेथ शहर मके एक बार में गोली चला दी गई। इसमें श्रीनिवास की मौत हो गई और आलोक मदासानी घायल हो गए। इस घटना के दौरान बीच-बचाव करते हुए एक अमेरिकी नागरिक को भी चोटें आई।' मृतक और घायल भारतीय हैदराबाद और वारांगल के रहने वाले है और गारमिन में नौकरी करते थे।

स्वरूप ने बताया कि सभी संभव सहायता देने के लिए काउंसल आर डी जोशी हस्टन से कैंसास निकल चुके है। वाइस काउंसल हरपाल सिंह भी डलास से कंसास के लिए रवाना हो चुके है। दोनो घायल से मुलाकात करेेंगे और मृतक का शरीर वापस लाने में सहायता देंगे।' 

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस घटना पर ने दुख जताते हुए कहा कि वे हैरान है।  सुषमा ने कहा,' कैंसास में शूटिंग की इस घटना के बारे में सुनकर चकित हूं जिसमें श्रीनिवास कुछीभोटला (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिवारवालों के साथ मेरी सांत्वना है।' 

इस संबंध में विदेश मंत्री ने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से इस बारे में बात की। सरना ने बताया कि भारतीय दूतावास के दो अधिकारी कैंसास के लिए निकल चुके है। स्वराज ने ट्विटर पर लिखा ,' भारतीय राजदूत ने मुझे बताया कि घटना में घायल साथी आलोक मदासानी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 EAM Sushma Swaraj speaks to Indian Ambassador in US Navtej Sarna, who informed her that two Indian Embassy officials have rushed to Kansas. pic.twitter.com/ICeSrKUNtl

Source : News Nation Bureau

india engineer shot in US kansas shooting
      
Advertisment