logo-image

राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, खोला गया चिल्ला बॉर्डर

ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी

Updated on: 12 Dec 2020, 10:00 PM

नई दिल्ली:

ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी,अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर खुले रहेंगे. मुकारबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया है और आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच 44 के मार्ग को अवॉइड करने की सलाह दी है.

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

भारतीय किसान यूनियन भानू ने की केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

नोएडा दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर बैठे थे किसान रक्षामंत्री से मुलाकात के बाद माने किसान

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, खोला गया चिल्ला बॉर्डर

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

32 किसान संगठन 14 तरीख को स्टेज पर बैठकर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अनशन करेंगेः कंवलप्रीत

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

14 तरीख को सारे देश के DM ऑफिस के सामने प्रोटेस्ट होंगेः कंवलप्रीत

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

कल 11 बजे शाहजहांपुर से जयपुर दिल्ली हाइवे के लिए हजारों किसान कूच करेंगे, पंजाब- हरियाणा के सभी टोल प्लाजा फ्री हैः कंवलप्रीत

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

सरकार ने आंदोलन में फूट डालने की कोशिश की है, लेकिन सब हमारे नियंत्रण में हैंः कंवलप्रीत


 

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

हमने इस आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिए है, 4 प्वाइंट हैं जो दिल्ली को जाते हैं वो सब ब्लॉकेज हैं, हमने सारे देश मे योजना बनाई हैः कंवलप्रीत

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों पर किसानों के तेवर सख्त, 14 दिसंबर को करेंगे भूख हड़ताल

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

14 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर अनशन करेंगे किसान नेता

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस किसानों के आंदोलन में सियासी रोटियां सेकना चाहती हैंः हनुमान बेनीवाल

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

अगर किसानों से शांतिपूर्ण समाधान नहीं किया तो मैं एनडीए को छोड़ दूंगा,अगर संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा तो वह भी दूंगाः हनुमान बेनीवाल

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली की सरकार जो बिल लेकर आई वो किसान विरोधी है,पीएम मोदी साहसी हैं,जो धारा 370 हटा सकते है उनको किसानों की बात सुननी चहियेः हनुमान बेनीवाल

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

हमें टोल टैक्स मुक्त राजस्थान बनाना है किसानो को फ्री बिजली की मांग रखी हैः हनुमान बेनीवाल

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

मेरी कोरोना की झूंठी रिपोर्ट बनाकर मुझे बाहर किया. रालोपा को राजस्थान में तीसरी ताकत बनाना हैः हनुमान बेनीवाल 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने कोटपुतली में किसान सभा  मे कहा, जब बिल पास हुए उस समय लोकसभा में नही था अगर मैं वहां होता तो उन बिलों को फाड़ देता.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल  दिल्ली कूच ,जयपुर दिल्ली हाइवे जाम को लेकर बनाएंगे रणनीति

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे कोटपुतली किसान सभा में आगे किसान आन्दोलन कि रणनीति तय करेंगे. 

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

क्रेन लगाकर किसानों को रोकेगी हरियाणा पुलिस 

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर - कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का हल्ला बोल, श्रीगंगानगर जिले के नेशनल और स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पंहुचे किसान, किसानों ने जिले के टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को किया टोल मुक्त, नेतेवाला, पदमपुर, सूरतगढ टोल नाके पर सैकड़ों किसान मौजूद.

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन को लेकर पीयूष गोयल और सुबिंदर सिंह बादल आमने-सामने आ गए हैं. पीषूष गोयल ने एक बार फिर किसानों के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हाथ आंदोलन को हाईजैक कर लिया गया है. वहीं,  पीयूष गोयल को जवाब में बादल ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेंट्रल ने उनकी बात सुनने के बजाय, आवाज़ों को दबाने की कोशिश की. किसान #FarmLaws नहीं चाहते हैं. केंद्र तब अत्याचार क्यों दिखा रहा है, जब कानून किसके लिए बनाया गया है-यह नहीं चाहते? मैं पीएम से किसानों की बात सुनने का अनुरोध करता हूं.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेंट्रल ने उनकी बात सुनने के बजाय, आवाज़ों को दबाने की कोशिश की. किसान #FarmLaws नहीं चाहते हैं. केंद्र तब अत्याचार क्यों दिखा रहा है, जब कानून किसके लिए बनाया गया है-यह नहीं चाहते? मैं पीएम से किसानों की बात सुनने का अनुरोध करता हूं: एसएस बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख


calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

किसान संघठनों द्वारा टोल प्लाजा फ्री किए जाने की चेतावनी के बाद DGP ने UP के सभी जिलों के टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. सभी टोल प्लाजा पर पुलिस और PAC के जवानों को तैनात कर दिया गया है. अधिकारी खुद गश्त कर रहे हैं. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

हरियाणा के कई जिलों में टोल प्लाजा किसानों ने फ्री करा लिए हैं. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पीएसी तैनात कर दी गई है.

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

राजस्थान के नागौर से आरएलपी नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली की ओर एक प्रदर्शन मार्च शुरू किया, जिसमें कृषि कानूनों का विरोध किया गया है. इस मार्च में हजारों किसान कोठपुतली में मिलेंगे और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. सरकार को एमएसपी बढ़ाने और किसानों की बात सुनने का काम करना चाहिए, वे कहते हैं. ऐसा कहना है सांसद हनुमान बेनीवाल का. 


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

Nh9 पिलखुआ टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट. टोल पर पुलिस बल किया गया तैनात. किसान कर सकते हैं टोल प्लाजा पर कब्जा. हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना किसानों को समझाने की की जाएगी कोशिश हापुड़ जिले में पढ़ते हैं 3 बड़े टोल प्लाजा..सभी पर पुलिस बल किया गया तैनात.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि किसानों के आंदोलन में अराजकता है यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसानों का जो आंदोलन है उसमें कुछ लोग देशद्रोही का काम कर रहे हैं . भाजपा के लोगों को किसानों के आंदोलन में देशद्रोह क्यों नजर आ रहा है ? क्या भाजपा के लोग किसानों को जानते हैं ? क्या उनके इतिहास को जानते हैं ? देश की आजादी में किसानों का योगदान रहा है,किसानों के बेटे आज भी सीना तान कर देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं . आप किसानों के आंदोलन में देशद्रोह ढूढ़ रहे हैं यह शर्मनाक है . मैं तो एक बात कहूंगा जिनको लगता है कि किसानों के आंदोलन में देशद्रोही लोग शामिल हैं उनको सबसे पहले अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए, उनका डीएनए कहीं का हो सकता है लेकिन हिंदुस्तान का नहीं हो सकता है : सुनील सिंह साजन, प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की सुविधाओं पर सैफाली वैद्य ने तंज किया है. उन्होंने लिखा- विरोध करने वाले किसानों के लिए नि: शुल्क पिज्जा, मालिश कुर्सियों, यह एक विरोध या पांच सितारा स्पा है? और इस सब का भुगतान कौन कर रहा है?