राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, खोला गया चिल्ला बॉर्डर

ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी

ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
rajnath singh meeting with farmer leader

किसान नेताओं से मुलाकात करते राजनाथ सिंह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी,अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर खुले रहेंगे. मुकारबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया है और आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच 44 के मार्ग को अवॉइड करने की सलाह दी है.

Source : News Nation Bureau

किसान आंदोलन लाइव farmers-protest-live punjab-farmers-protest farmers-protest-in-delhi farmers-protest-2020 latest-farmers-protest-news farmers-protest किसान आंदोलन
Advertisment