किसान नेताओं से मुलाकात करते राजनाथ सिंह (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल, जटीकरा ( सिर्फ टू व्हीलर),आनन्द विहार, डीएनडी,अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर खुले रहेंगे. मुकारबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया है और आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच 44 के मार्ग को अवॉइड करने की सलाह दी है.
भारतीय किसान यूनियन भानू ने की केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
नोएडा दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर बैठे थे किसान रक्षामंत्री से मुलाकात के बाद माने किसान
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, खोला गया चिल्ला बॉर्डर
32 किसान संगठन 14 तरीख को स्टेज पर बैठकर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अनशन करेंगेः कंवलप्रीत
14 तरीख को सारे देश के DM ऑफिस के सामने प्रोटेस्ट होंगेः कंवलप्रीत
कल 11 बजे शाहजहांपुर से जयपुर दिल्ली हाइवे के लिए हजारों किसान कूच करेंगे, पंजाब- हरियाणा के सभी टोल प्लाजा फ्री हैः कंवलप्रीत
सरकार ने आंदोलन में फूट डालने की कोशिश की है, लेकिन सब हमारे नियंत्रण में हैंः कंवलप्रीत
हमने इस आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिए है, 4 प्वाइंट हैं जो दिल्ली को जाते हैं वो सब ब्लॉकेज हैं, हमने सारे देश मे योजना बनाई हैः कंवलप्रीत
कृषि कानूनों पर किसानों के तेवर सख्त, 14 दिसंबर को करेंगे भूख हड़ताल
14 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर अनशन करेंगे किसान नेता
कांग्रेस किसानों के आंदोलन में सियासी रोटियां सेकना चाहती हैंः हनुमान बेनीवाल
अगर किसानों से शांतिपूर्ण समाधान नहीं किया तो मैं एनडीए को छोड़ दूंगा,अगर संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा तो वह भी दूंगाः हनुमान बेनीवाल
दिल्ली की सरकार जो बिल लेकर आई वो किसान विरोधी है,पीएम मोदी साहसी हैं,जो धारा 370 हटा सकते है उनको किसानों की बात सुननी चहियेः हनुमान बेनीवाल
हमें टोल टैक्स मुक्त राजस्थान बनाना है किसानो को फ्री बिजली की मांग रखी हैः हनुमान बेनीवाल
मेरी कोरोना की झूंठी रिपोर्ट बनाकर मुझे बाहर किया. रालोपा को राजस्थान में तीसरी ताकत बनाना हैः हनुमान बेनीवाल
रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने कोटपुतली में किसान सभा मे कहा, जब बिल पास हुए उस समय लोकसभा में नही था अगर मैं वहां होता तो उन बिलों को फाड़ देता.
रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल दिल्ली कूच ,जयपुर दिल्ली हाइवे जाम को लेकर बनाएंगे रणनीति
रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे कोटपुतली किसान सभा में आगे किसान आन्दोलन कि रणनीति तय करेंगे.
श्रीगंगानगर - कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का हल्ला बोल, श्रीगंगानगर जिले के नेशनल और स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पंहुचे किसान, किसानों ने जिले के टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को किया टोल मुक्त, नेतेवाला, पदमपुर, सूरतगढ टोल नाके पर सैकड़ों किसान मौजूद.
किसान आंदोलन को लेकर पीयूष गोयल और सुबिंदर सिंह बादल आमने-सामने आ गए हैं. पीषूष गोयल ने एक बार फिर किसानों के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हाथ आंदोलन को हाईजैक कर लिया गया है. वहीं, पीयूष गोयल को जवाब में बादल ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेंट्रल ने उनकी बात सुनने के बजाय, आवाज़ों को दबाने की कोशिश की. किसान #FarmLaws नहीं चाहते हैं. केंद्र तब अत्याचार क्यों दिखा रहा है, जब कानून किसके लिए बनाया गया है-यह नहीं चाहते? मैं पीएम से किसानों की बात सुनने का अनुरोध करता हूं.
दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेंट्रल ने उनकी बात सुनने के बजाय, आवाज़ों को दबाने की कोशिश की. किसान #FarmLaws नहीं चाहते हैं. केंद्र तब अत्याचार क्यों दिखा रहा है, जब कानून किसके लिए बनाया गया है-यह नहीं चाहते? मैं पीएम से किसानों की बात सुनने का अनुरोध करता हूं: एसएस बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख
Unfortunate that Centre's trying to stifle the voices, instead of listening to them. Farmers don't want #FarmLaws. Why is Centre showing tyranny when the section -for whom laws have been formed- don't want it? I request PM to listen to farmers: SS Badal, Shiromani Akali Dal chief pic.twitter.com/jf1WXLWxK6
— ANI (@ANI) December 12, 2020
किसान संघठनों द्वारा टोल प्लाजा फ्री किए जाने की चेतावनी के बाद DGP ने UP के सभी जिलों के टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. सभी टोल प्लाजा पर पुलिस और PAC के जवानों को तैनात कर दिया गया है. अधिकारी खुद गश्त कर रहे हैं. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हरियाणा के कई जिलों में टोल प्लाजा किसानों ने फ्री करा लिए हैं. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पीएसी तैनात कर दी गई है.
राजस्थान के नागौर से आरएलपी नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली की ओर एक प्रदर्शन मार्च शुरू किया, जिसमें कृषि कानूनों का विरोध किया गया है. इस मार्च में हजारों किसान कोठपुतली में मिलेंगे और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. सरकार को एमएसपी बढ़ाने और किसानों की बात सुनने का काम करना चाहिए, वे कहते हैं. ऐसा कहना है सांसद हनुमान बेनीवाल का.
Rajasthan: Hanuman Beniwal, RLP leader & MP from Nagaur begins a demonstration march towards Delhi, protesting farm laws
"Thousands of farmers will meet in Kothputli & then decide the further course of action. Govt should work to raise the MSP & also listen to farmers," he says pic.twitter.com/uba3qVsu78
— ANI (@ANI) December 12, 2020
Nh9 पिलखुआ टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट. टोल पर पुलिस बल किया गया तैनात. किसान कर सकते हैं टोल प्लाजा पर कब्जा. हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना किसानों को समझाने की की जाएगी कोशिश हापुड़ जिले में पढ़ते हैं 3 बड़े टोल प्लाजा..सभी पर पुलिस बल किया गया तैनात.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि किसानों के आंदोलन में अराजकता है यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसानों का जो आंदोलन है उसमें कुछ लोग देशद्रोही का काम कर रहे हैं . भाजपा के लोगों को किसानों के आंदोलन में देशद्रोह क्यों नजर आ रहा है ? क्या भाजपा के लोग किसानों को जानते हैं ? क्या उनके इतिहास को जानते हैं ? देश की आजादी में किसानों का योगदान रहा है,किसानों के बेटे आज भी सीना तान कर देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं . आप किसानों के आंदोलन में देशद्रोह ढूढ़ रहे हैं यह शर्मनाक है . मैं तो एक बात कहूंगा जिनको लगता है कि किसानों के आंदोलन में देशद्रोही लोग शामिल हैं उनको सबसे पहले अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए, उनका डीएनए कहीं का हो सकता है लेकिन हिंदुस्तान का नहीं हो सकता है : सुनील सिंह साजन, प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी