जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक आतंकी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
सेना के जवानों को सूचना मिली थी कि बांदीपुरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने जांच पड़ताल कर रहे जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
लाइव अपडेट्स
मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर
चार जवान घायल, गोलीबारी जारी
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो सैनिक शहीद हो गए थे। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकी, 2 जवान शहीद
इस घटना के बाद नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने फ्रिसल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।'
इसे भी पढ़ेंः कुलगाम में मुठभेड़ के बाद कश्मीर घाटी में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती, कर्फ्यू नहीं
Source : News Nation Bureau