logo-image

Rafale Live: इंतजार खत्म, अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए एयरफोर्स के बाहुबली राफेल

राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार खत्म हो गया है. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान ( Rafale fighter jet) अंबाला पहुंच चुके हैं. इनका पानी की बौछारों के साथ स्वागत किया गया.

Updated on: 29 Jul 2020, 04:19 PM

अंबाला:

राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार खत्म हो गया है. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान( Rafale fighter jet) अंबाला एयरबेस पहुंच चुके हैं. अंबाला (Ambala) एयरबेस पर पानी की बौछारों के साथ इनका स्वागत किया गया. फ्रांस से करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर 5 राफेल विमान अंबाला पहुंचे हैं. इस खास मौके पर वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहेंगे. सुबह करीब 11.15 बजे इन विमानों ने यूएई के अल दफरा एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसके बाद यह मुंबई एयरस्पेस के रास्ते अंबाला पहुंचे.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

वॉटर सैल्यूट के साथ किया गया राफेल का स्वागत.



calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

अंबाला एयरबेस पर लैंड करता राफेल विमान



calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

एयरफोर्स ने ट्वीट कर किया राफेल का स्वागत



calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राफेल के आने से नए युग की शुरुआत हो रही है.



calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

पांचों राफेल के साथ दो सुखोई-30 विमान भी मौजूद. भारतीय सीमा में दाखिल होने के साथ ही दो सुखोई विमान भी इनके पीछे मौजूद रहे.

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

अंबाला एयरबेस पर उतरे राफेल. पानी के बौछारों के साथ हुआ स्वागत.

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह कर रहे हैं दल की अगुवाई. उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर हैं तैनात. अंबाला एयरबेस में ही है तैनाती.

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

मुंबई एयरस्पेस पहुंचे राफेल, कुछ देर में पहुंचेंगे अंबाला

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

राफेल विमान भारतीय सीमा में दाखिल हो गए हैं. नौसेना के कंट्रोल रूम का उनसे संपर्क हो गया है. इस दौरान कंट्रोल रूम ने राफेल के पायलट के साथ बातचीत भी की है.

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

राफेल ने यूएई से अंबाला के लिए भरी उड़ान. दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पहुंचेगा अंबाला एयरबेस.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

पानी की बौछारों से होगा स्वागत

अंबाला एयरबेस पहुंचने पर राफेल विमानों का पानी की बौछारों के साथ स्वागत किया जाएगा. इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष आर के एस भदौरिया मौजूद रहेंंगे.