New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/29/rafale-50.jpg)
राफेल विमान( Photo Credit : फाइल फोटो)
राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार खत्म हो गया है. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान( Rafale fighter jet) अंबाला एयरबेस पहुंच चुके हैं. अंबाला (Ambala) एयरबेस पर पानी की बौछारों के साथ इनका स्वागत किया गया. फ्रांस से करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर 5 राफेल विमान अंबाला पहुंचे हैं. इस खास मौके पर वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहेंगे. सुबह करीब 11.15 बजे इन विमानों ने यूएई के अल दफरा एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसके बाद यह मुंबई एयरस्पेस के रास्ते अंबाला पहुंचे.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
राफेल विमान
Rafale USP
मिटियोर मिसाइल
rafale update
Rafale in india
Rafale News
वायु सेना
अंबाला एयरबेस