बहराइच में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बहराइच में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मारते नहीं है। यह कट्टरपंथियों का तरीका है। गौतम की धरती में मुझे आकर बहुत खुशी हो रही है।
राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे जितना मजाक उड़ा लो, लेकिन जवाब दो। उन्होंने कहा, 'कल मैंने गुजरात में पीएम मोदी जी से 2-3 सवाल पूछे, भ्रष्टाचार के बारे में लेकिन जवाब नहीं मिला।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बनारस में राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा था, 'एक युवा नेता हैं, अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे बोलना सीखा है। मेरी खुशी का कोई सीमा नहीं है।'
लाइव अपडेट्स-
ललित मोदी और विजय माल्या को भगाया गया
मजदूर क्या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदता है? नहीं वो कैश से खरीदता है
मुझे एक कालेधन वाले का नाम बताओ जिसको इन्होंने जेल में डाला
राहुल ने लोगों से पूछा, यहां कोई है जिसके अकाउंट में मोदी जी ने 15 लाख डलवाए?
Yahan koi hai jiske account mein Modi ji ne 15 lakh dalwaye?Mujhe ek kaale dhan wale ka naam batao jisko inho ne jail mein dala:Rahul Gandhi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2016
काला धन उसके पास है जो आपके साथ हवाई जहाज में जाता है
काला धन उसके पास नहीं है जो लाइन में खड़ा है
मोदी जी ने आदिवासियों की जमीन छीनी
मोदी जी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हैं, आज बैंक के सामने में लोग देखें। मोदी जी वो चोर नहीं ईमानदार गरीब है
Modi ji ne kaha ki line mein chor khade huye hain, aaj bank ke saamne maine log dekhe.Modiji vo chor nahi imaandar ghareeb hain:Rahul Gandhi pic.twitter.com/WuRlPFd0tt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2016
राहुल ने गालिब को कोट करते हुए कहा, 'हर एक बात पे कहते हो की तू क्या है, तुम्हीं कहो की ये अंदाज-ए-गुप्तगु क्या है'
नोटबंदी का फैसला गरीबों के खिलाफ
बैंक की लाइन में ईमानदार लोग खड़े हैं
मेहसाणा में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया
मेरे सवाल से बचने की कोशिश
मजाक उड़ाएं लेकिन जवाब दें
सवाल मेरा नहीं देश के गरीबों का है
मेरे सवाल का मजाक उड़ाया, जवाब नहीं दिया
और पढ़ें: पीएम ने उड़ाया राहुल का मजाक, मनमोहन और चिदंबरम पर भी साधा निशाना; 10 खास बातें
Source : News Nation Bureau