कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने नोटबंदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी की वजह से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 2 मिनट 100 लोगों की याद में संसद में हमें खड़ा होने नहीं दिया।' उन्होंने कहा, 'नोटबंदी आर्थिक डकैती है।'
राहुल गांधी ने बशीर बद्र के शायरी को कोट करते हुए कहा, 'लोग लुट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों का मजाक उड़ाया।
2017 विधानसभा चुनाव से पहले राहुल की यह सभा अहम मानी जा रही है।
दिसंबर के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उत्तराखंड जाने का कार्यक्रम है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राहुल और मोदी की रैली अहम मानी जा रही है।
राहुल गांधी ने क्या कहा:
नोटबंदी आर्थिक डकैती है
हम भ्रष्टाचार हटाना चाहते हैं
मोदी जी ने गरीबों का मजाक उड़ाया
2 मिनट 100 लोगों की याद में संसद में हमें नहीं खड़ा होने दिया
नोटबंदी के कारण 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हुई
लोग लुट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में
नोटबंदी का फैसला गरीबों पर चोट
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी आर्थिक डकैती है
- अल्मोड़ा की सभा में बोले राहुल, मोदी जी ने गरीबों का मजाक उड़ाया
Source : News Nation Bureau