File Photo
नोटबंदी के बाद देशभर में जनसभाओं के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करने में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के बारां जिले में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला देश के गरीबों के खिलाफ है।
LIVE अपडेट:
- देश बाटने का जो काम मोदी जी हिंदुस्तान में कर रहे हैं वो काम वसुंधरा जी यहाँ राजस्थान में कर रही हैं
- गरीबों का पैसा खींचो और अमीरो को सींचो
- मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिंदुस्तान के किसान की बली चढ़ी है, आपने उसका कैश्ा जला दिया
- स्विस सरकार ने भारत सरकार को स्विस अकाउंट होल्डर्स की जानकारी भेजी है, मोदी जी ने उसे संसद के सामने क्यों नहीं रखा
- स्विस बैंक ने खातों की सूची भारत सरकार को भेजी है, मोदी जी उसे संसद में क्यों नहीं रखते। वह ये कब करेंगे
- जो कैश 99 फीसदी भारतीयों के पास है, वह काला धन नहीं है
- हिंदुस्तान के चोर पूरी दुनिया में सबसे समझदार होते हैं और कंजूस भी। यह अपना काला धन कैश में रखते हैं।
- मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है। वे आदिवासी से जल जंगल और जमीन छीन रहे हैं: राहुल गांधी
- यह फैसला हिुंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और हमारी माताओं-बहनों के खिलाफ था: राहुल गांधी
- इस देश में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।
राहुल गांधी की यह रैली बारां जिले के मेलखेड़ी रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय पर हो रही है। इस रैली का सफल बनाने के लिए पिछले सात दिनों से सचिन पायलट खुद बारीकी से तमाम तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau