logo-image

उत्कल एक्सप्रेस हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 23 लोगों की मौत, डिब्बे काटकर निकाले गए कई यात्री

घटना मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुई। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Updated on: 19 Aug 2017, 11:16 PM

highlights

  • मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास हादसा, कई घायल
  • ट्रेन के कोच पटरी के नजदीक घरों से टकराए, शाम करीब 5.50 बजे हुआ हादसा
  • ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी, रात 9 बजे पहुंचना था हरिद्वार

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे गए। इसमें 100 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। घटना मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शाम करीब 5.50 बजे हुई।

यूपी पुलिस के मुताबिक इस घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है। 

सुरेश प्रभु ने लिखा, 'रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। अब चीजों को व्यवस्थित करने का काम किया जाएगा। अब भी हालात पर मेरी नजर है।'

बहरहाल, घटना के बाद कई डिब्बों को कटर से काटकर घायलों और वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।

घटना कैसे हुई, इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन सूचना है कि पटरी से ट्रेन के उतरने से पहले एक धमाका भी सुना गया था। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

और पढ़ें:  पिछले 10 सालों में ट्रेन दुर्घटना में जा चुकी है सैकड़ों जिंदगियां

इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। परिजन 9760534054, 5101 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Live अपडेट:

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर दी जानकारी। सुरेश प्रभु ने लिखा- रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। अब चीजों को व्यवस्थित करने का काम किया जाएगा। अब भी हालात पर मेरी नजर है।

# यूपी पुलिस ने 23 लोगों के हादसे में मौत की पुष्टि की। यूपी पुलिस ने हालांकि पहले घायलों की संख्या 400 बताई थी। लेकिन बाद में कहा कि गलत लिस्ट जारी हो गई है। यूपी पुलिस के मुताबिक 40 घायल हैं।

यूपी प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह मंत्रालय) अरविंद कुमार ने कहा- 11 शव और 65 घयलों को खतौली हॉस्पिटल लाया गया है।

# अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं। मेडिकल टीम सहित एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी 

# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग ने रेल हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर लिखा- 'उत्तर प्रदेश में हुए रेल हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ है। घायलों को मदद पहुंचाई जा रही है और बचाव कार्य जारी है।'

# एडीजे, मेरठ के मुताबिक, हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए 3.5 रुपये मुआवजे की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 लाख रुपये जबकि मामूल रूप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा

# मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर कहा- रेलवे मंत्रालय और यूपी सरकार हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मेरी संवेदनाएं लोगों के साथ हैं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे के बाद कहा- 'फिलहाल हताहतों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। हमारे दो मंत्री सतीश महाना और सुरेश राणा घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।'

# रेलवे की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट

# मेरठ से 41 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए भेजे गए

मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालयान ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा- 'मैंने कुछ शव वहां देखे हैं। फिलहाल, कितना संख्या है, इस पर कुछ नहीं कह सकता। कई घायल हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दिल्ली से घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।'

# केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा-  रेलवे के राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल का जाएजा लेने जाएंगे

# जिला प्रशासन ने 20 लोगों के मौत की पुष्टि की 

# रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 9760534054. यहां फोन करके परिजनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख, कहा- दुखद घटना..घयल यात्रियों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। सभी जरूरी बातों के निर्देश दे दिए गए हैं।

घायल और दूसरे फंसे यात्रियों को निकालने के लिए दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 15-20 लोग घायल हुए हैं: नीरज शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे

खतौली में रेल हादसे पर रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखी है। सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।'

एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए खतौली रेलवे स्टेशन रवाना हो चुकी हैं

# DM, SSP घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच यूपी एटीएस की टीम भी ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंच गई है।

# कई बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं

# ट्रेन के स्लीपर कोच मकान से टकराए 

यह भी पढ़ें: 4 साल बाद NDA में नीतीश की वापसी, मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह