राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से चुनावी बिगुल फूंकेगी बीजेपी

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। दिल्ली में पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक दो दिनों तक चलेगी।

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। दिल्ली में पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक दो दिनों तक चलेगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से चुनावी बिगुल फूंकेगी बीजेपी

फाइल फोटो

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। दिल्ली में पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक दो दिनों तक चलेगी।

Advertisment

माना जा रहा है पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में काला धन को रोकने की दिशा में नोटबंदी के समर्थन में प्रस्ताव पास किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता बैठक के जरिये विपक्ष के नोटबंदी के विरोध का भी जवाब देंगे। 

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जहां नोटबंदी के फैसले के जरिये काले धन के खिलाफ छेड़े गए अभियान का जिक्र करते हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे वहीं पार्टी प्रस्ताव पारित कर नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री की पीठ थपथपाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वैसे समय में हो रही है जब पार्टी नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। वहीं कुछ हफ्तों बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा सरकार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बजट भी पेश करने जा रही है।

माना जा रहा है कि बैठक में एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं। बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। आर्थिक प्रस्ताव में ही काले धन के खिलाफ अभियान और नोटबंदी फैसले का विस्तार से जिक्र होगा।

HIGHLIGHTS

  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्याकारिणी की बैठक शुरू हो रही है
  • दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाली बैठक में पार्टी नोटबंदी  को लेकर सरकार की पीठ थपथपाएगी

Source : News Nation Bureau

New Delhi BJP National Executive
      
Advertisment