लंबे समय से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए लखनऊ में हुई विधायक दल की बैठक में गोरखपुर से 5 बार के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पदभार संभालेंगे।
साथ ही केशवप्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री चुना गया है। उत्तरप्रदेश के पर्यवेक्षक चुने गये वैंकेया नायडू ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस कर इस बात की जानकारी दी। वहीं योगी आदित्यनाथ ने अपने दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर के सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
कल दोपहर लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ 5 बार से गोरखपुर से सांसद रह चुके है। आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने वाले आदित्यनाथ पूर्वांचल के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं।
#WATCH Yogi Adityanath chosen as Uttar Pradesh BJP legislature party leader pic.twitter.com/OPnuON4BTg
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
वहीं यूपी के लिए दो डिप्टी सीएम के रुप में दो चेहरों को जगह दी गई है। जिसमें केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम के पद के लिए चुना गया है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा कई बार यह कह चुके हैं वह मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है।
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ: गोरखपुर के 'योगी' से 'लखनऊ के निजाम' तक का सफर
LIVE अपडेट
# मैं आभारी हूं गवर्नर साहब का जिन्होंने सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित किया हैं : यूपी के अगले सीएम योगी आदित्यनाथ
# पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के स्लोगन के साथ यूपी में विकास होगा, सुशासन की स्थापना करने में सफल होंगे: यूपी के अगले सीएम योगी आदित्यनाथ
# उत्तर प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया
# उत्तर प्रदेश के नये सीएम कल मीडिया को करेंगे संबोधित:वैंकेया नायडू
UP CM Designate Yogi Adityanath and the deputy CMs will address media tomorrow: Venkaiah Naidu,Union Minister pic.twitter.com/znSoDHGxDk
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
# जनता ने विकास के एजेंडे को वोट दिया है : वैंकेया नायडू
# यह कास्ट पॉलिटिक्स और धर्म की पॉलिटिक्स पीछे हो गई है : वैंकेया नायडू
# यूपी का संदेश साफ है, यूपी को मोदी चाहिए : वैंकेया नायडू
# ये जीत ऐतिहासिक है : वैंकेया नायडू
# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य रहेंगे मौजूद : वैंकेया नायडू
Oath taking will take place at 2:15 pm tomorrow in UP, PM Modi and Amit Shah to also remain present: Venkaiah Naidu,Union Minister pic.twitter.com/h0gSuGOXiq
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
# कल 2 बजकर 15 मिनट पर होगा शपथ ग्रहण: वैंकेया नायडू
# पार्टी ने तय किया है कि योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य को पहला उपमुख्यमंत्री और दिनेश शर्मा को दूसरा उपमुख्यमंत्री चुना गया है: वैंकेया नायडू
# लोगों ने योगी आदित्यनाथ के नाम का समर्थन किया इसलिए योगी आदित्यनाथ को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है: वैंकेया नायडू
# विधायकों के मन की बात जानकर लिया गया फैसला: वैंकेया नायडू
# लखनऊ में जारी बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेस
BJP's press conference in Lucknow, Yogi Adityanath to take oath as UP CM tomorrow,Keshav Prasad Maurya and Dinesh Sharma deputy CMs pic.twitter.com/CKuMUhlQNg
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
# प्रेसकॉन्फ्रेंस में भावुक हुए यूपी के नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ
# योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा कल लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
OFFICIAL: Yogi Adityanath to take oath as UP CM tomorrow, Keshav Prasad Maurya and Dinesh Sharma deputy CMs of the state
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती ने दी बधाई
# विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath chosen as legislature party leader pic.twitter.com/qy3F7XNQdc
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
# केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा बनाए गये डिप्टी सीएम
# योगी आदित्यनाथ के समर्थकों में उत्साह का माहौल
# योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तरप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री
#FLASH Yogi Adityanath named CM designate for UP pic.twitter.com/1ih6Z6VAwc
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
# पार्टी मीटिंग में योगी आदित्यनाथ के नाम नारों की गूंज। दिनेश शर्मा का नाम यूपी के डिप्टी सीएम पद पर सबसे आगे
Slogans in favour of Yogi Adityanath being raised in MLA meet, his name for CM & Dinesh Sharma's name for Deputy CM being discussed: Sources
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# बैठक में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का ताली बजाकर स्वागत किया गया
# बैठक में होगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान
#FLASH: BJP MLAs meeting starts in Lucknow (earlier visuals of MLAs arriving) pic.twitter.com/VCYGD5QlP1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# लखनऊ में विधायक दल की बैठक शुरू
# योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, ओम माथुर बैठक में पहुंचे
# बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ, भूपेन्द्र यावद, ओम माथुर, केशव प्रसाद मौर्य कर रहे हैं मुलाकात
#FLASH: BJP Leaders Yogi Adityanath, Bhupendra Yadav, Om Mathur, KP Maurya & Sunil Bansal held a separate meeting, ahead of BJP MLAs meet pic.twitter.com/PC9h0XYr0R
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# डिप्टी सीएम के पद के लिए केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा का नाम रेस में सबसे आगे- सूत्र
# वैकेंया नायडू से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ- सूत्र
# यूपी में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम - सूत्र
# योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद का नाम सीएम पद पर सबसे आगे- सूत्र
# विधायक दल की बैठक के लिए लखनऊ पहुंचे विधायकगण
BJP MLAs arrive for the party's legislature meet in Lucknow pic.twitter.com/a6cXxJu86v
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# 3 बजे तक लखनऊ पहुँच रहे है प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या। केशव मौर्या के साथ सुनील बंसल भी आ रहे हैं लखनऊ।
# केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'शाम तक सीएम का नाम पता चल जाएगा। कोई भी रेस में नहीं है।'
# योगी आदित्यनाथ दिल्ली में मौजूद हैं। सुबह 6.30 बजे चार्टर प्लेन से गोरखपुर से दिल्ली रवाना हुए थे। अमित शाह ने बुलाया। पर्यवेक्षक वेंकैय्या नायडू और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह लकनऊ पहुंचे।
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल ने लगाई मुहर
# बीजेपी की बैठक के लिए तैयारी जारी
#BreakingNews बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए लोक भवन मे तैयारियां पूरी pic.twitter.com/n8pbJCWW4L
— News State (@NewsStateHindi) March 18, 2017
# बीजेपी पार्टी कार्यालय में योगी आदित्यनाथ के समर्थक योगी को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। योगी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे है। समर्थको नारे लगा रहे हैं- 'देश में मोदी...प्रदेश में योगी'
Lucknow: Yogi Adityanath's supporters demonstrate demanding that Adityanath be made Chief Minister of Uttar Pradesh pic.twitter.com/kDmVWpGfiT
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
# बीजेपी उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्य अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे
Delhi: UP BJP chief Keshav Prasad Maurya arrives at Amit Shah's residence to meet him pic.twitter.com/ZuL1zUvuDw
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
Source : News Nation Bureau