दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले रामलीला मैदान में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन 'पंच परमेश्वर' में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में अल्पसमय में जितना भ्रष्टाचार आप पार्टी ने किया उतना किसी ने नहीं किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'केजरीवाल जी ने वादे किए दिल्ली की जनता से लेकिन चुनाव के बाद कभी गोवा में मिले तो कभी पंजाब में। और जहां गए हारने का रिकॉर्ड बना दिया।'
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी का हाल के चुनावों में जीत का बड़ा कारण उसके कार्यकर्ता हैं।
अमित शाह ने कहा, 'केवल दिल्ली और बिहार में बीजेपी जीत नहीं पाई। वोट तो मिले लेकिन सीटें नहीं मिली।'
No other party has done as much corruption as AAP did during their tenure in Delhi: Amit Shah in Delhi's Ramlila Maidan pic.twitter.com/kp1FSA4qsr
— ANI (@ANI_news) March 25, 2017
अमित शाह ने कहा, 'कई पत्रकार पूछते हैं कि पार्टी की जीत का रहस्य क्या है। कई कारण है..मोदी जी का कामकाज है, उनका व्यक्तित्व है, गरीबों के लिए उनकी नीति है। लेकिन चुनाव जीतने का सबसे बड़ा कारण हमारे कार्यकर्ता हैं।'
एमसीडी चुनाव: दिल्ली के CM केजरीवाल का दावा, हाउस टैक्स खत्म करेंगे, टाइम पर मिलेगी सैलरी
Live अपडेट, पढ़िए क्या बोल रहे हैं अमित शाह
# केजरीवाल जी ने वादे किए दिल्ली की जनता से लेकिन चुनाव के बाद कभी गोवा में मिले तो कभी पंजाब में। और जहां गए हारने का रिकॉर्ड बना दिया
# जितना भ्रष्टाचार दिल्ली में AAP पार्टी ने इतने कम समय में किया है उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार ने नहीं किया
# आम आदमी पार्टी सरकार के घोटाले का पोल खोलेंगे
# आम आदमी पार्टी ने गलत राजनीति शुरू की
# आम आदमी पार्टी अपने वादे से मुकर गई
# आप ने पंजाब और गोवा में हारने का रिकॉर्ड बनाया
# जब चुनाव का मौसम आता है तो केजरीवाल जी वादों की झड़ी लगा देते है लेकिन उसके बाद उनको दिल्ली वाले ढूंढते है
# आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए तीन पेज के वादे किये थे उनमे से कुछ नहीं किया
# आम आदमी पार्टी सरकार के घोटाले का पोल खोलेंगे, 13 विधायकों पर जनता को जवाब दे केजरीवाल
# दिल्ली की हार का बदला एमसीडी चुनाव में लेंगे: अमित शाह
बीजेपी ने दावा किया है कि कुल एक लाख कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली के तीन नगर निगमों (नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट) में कुल 272 वार्ड में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
Source : News Nation Bureau