तमिनाडु में राजनीतिक संकट जारी है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट में बंट चुका है। इस बीच पार्टी महासचिव वीके शशिकला नटराजन रिजॉर्ट में बंद 120 विधायकों से मुलाकात की।
इससे पहले शशिकला नटराजन को बड़ा झटका देते हुए उनके समर्थक के पांडिराजन और सी पोन्नीयान ने विरोधी खेमा ओ पनीरसेल्वम के कैंप में जाने की घोषणा कर दी। पांडिराजन को शशिकला का वफादार माना जाता है। पांडिराजन ने कहा वह मतदाताओं की पुकार सुनकर अपना पाला बदल सकते हैं। उनका बयान पनीरसेल्वम को मिल रहे जनसमर्थन से जोड़कर देखा जा रहा है। AIADMK के वरिष्ठ नेता पोन्नीयान ने पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की और समर्थन का दावा किया।
एआईएडीएमके के दो लोकसभा सांसद शनिवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए थे। अशोक कुमार कृष्णागिरि और सुंदरम नमाक्कल से सांसद हैं। इससे पहले राज्यसभा सदस्य वी मैत्रेयन भी पन्नीरसेल्वम गुट के साथ हो गए थे।
और पढ़ें: पन्नीरसेल्वम की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई शशिकला ने चेताया, 'धैर्य की सीमा होती है'
Live Update:-
शशिकला ने कहा, 'पार्टी में फूट डालने की कोशिश हो रही है। कल हम दूसरे तरीके से परिस्थिति से निपटने की कोशिश करेंगे। जानबूझकर देरी की जा रही है ताकि पार्टी में फूट हो जाए'
AIADMK के सांसद वी सत्यभामा पनीरसेल्वम से मिले। अपना समर्थन जताया
बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से मिले। राज्य के राजनीतिक हालात पर की चर्चा
पोन्नीयान ने पन्नीरसेल्वम से की मुलाकात, किया समर्थन का दावा
#FLASH #TamilNadu Political crisis: Senior AIADMK leader C. Ponnaiyan meets #pannerselvam, extends support to him.
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
वरिष्ठ एआईएडीएके नेता सी पोन्नीयान ने दिया शशिकला को झटका
विधायकों के साथ शशिकला की बैठक खत्म, रिजॉर्ट से रवाना हुईं शशिकला
#VKSasikala leaves Golden Bay resort after holding a meet with MLAs in Kuvathur #TamilNadu.
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
रिजॉर्ट में विधायकों के बीच वीके शशिकला नटराजन
Tamil Nadu: Inside visuals of the Golden Bay resort in Kuvathur, VK Sasikala present along with MLAs. Slogans raised in support of Sasikala pic.twitter.com/SlNEKEl0Xo
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राजभवन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
Tamil Nadu Political crisis: Security tightened at Raj Bhavan, heavy police deployment. pic.twitter.com/Jo8BXSlDqD
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
गोल्डन बे रिजॉर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
#TamilNadu: Police force deployment outside Golden Bay Resort in Kuvathur where MLAs are lodged, VK Sasikala inside. pic.twitter.com/nPBPZHHMLz
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
रिजॉर्ट में मौजूद विधायकों को साथ शशिकला का बैठक जारी
इस बीच वी के शशिकला रिजॉर्ट में बंद पार्टी के 120 विधायकों से मिलने पहुंची।
Tamil Nadu: #VKSasikala reaches Golden Bay Resort in Kuvathur where MLAs are lodged. pic.twitter.com/gkLZ9dNknA
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
शशिकला रिजॉर्ट पहुंचकर AIADMK के विधायकों से मुलाक़ात करेंगी।
पॉयश गार्डन से जयललिता के स्मारक जाने को मरीना बीच के लिए रवाना हुईं शशिकला। इसके बाद वह उस रिजॉर्ट में जाएंगी जहां विधायक ठहरे हुए हैं।
Chennai-#VKSasikala leaves Poes Garden fr #Jayalalithaa's memorial at Marina Beach,later she'll go to Koovathur resort where MLAs are lodged pic.twitter.com/35isVXLMDy
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
हम PM और HM से अपील करते हैं कि वे TN को उन ताकतों से बचाएं जिन्होंने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है: वी मैत्रेयन, AIADMK सांसद
We urge PM &HM to safeguard TN from forces which are all out against us & can take law & order into their hands: AIADMK MP V Maithreyan pic.twitter.com/7ZFqoNeZ6l
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
गोल्डन बे रिजॉर्ट के पास घूम रहे आपराधिक रेकॉर्ड वाले लोगों को गिरफ्तार करेगी पुलिस। शशिकला ने AIADMK विधायकों ने इसी रिजॉर्ट में ठहराया है।
मैंने अपनी पार्टी की एकता बनाए रखने के लिए पन्नीरसेल्वम को समर्थन दिया है: के पंडियाराजन
I have extended my support to CM (OPS), our only aim is to keep party united: State minister K Pandiarajan #TamilNadu pic.twitter.com/IKsCdDL36p
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
पन्नीरसेल्वम ने समर्थन की पेशकश करने वाले राज्यमंत्री के पंदियाराजन का स्वागत किया।
पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार देर रात पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला के खिलाफ खुलकर बगावत करते हुए आरोप लगाया था कि उन पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला गया।
राज्यपाल को शशिकला ने लिखी चिट्ठी
इस बीच शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण समारोह में देरी किए जाने को लेकर सवाल उठाया है। पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद शशिकला ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था लेकिन शशिकला की उम्मीदों को झटका देते हुए राजभवन ने उन्हें सरकार बनाने के लिए निमंत्रित नहीं किए जाने को थोड़े समय के टाल दिया।
और पढ़ें: बंदी बनाकर रखे गए AIADMK विधायकों से पुलिस ने की पूछताछ
शशिकला ने दो दिन पहले सरकार बनाने का दावा पेश किया था लेकिन अभी तक राजभवन ने उन्हें सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाया है।
शुक्रवार को राजभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल सी विद्यासागर राव अभी भी विकल्पों को लेकर विचार कर रहे हैं। बयान के मुताबिक, 'राज्यपाल ने अभी तक गृह मंत्री और भारत के राष्ट्रपति को राज्य की स्थिति को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है।'
और पढ़ें: AIADMK घमासान: शशिकला के समर्थक विधायक आए सामने, कहा-हम बंदी नहीं बनाए गए
दरअसल शशिकला के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आना है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका देकर फैसला आने तक शशिकला को सीएम नहीं बनाए जाने की भी मांग की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट शशिकला मामले अगले सप्ताह फैसला दे सकता है। अगर सुप्रीम कोर्ट शशिकला को दोषी करार देता है तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।
पन्नीरसेल्वम बनाम शशिकला
वहीं बदलते घटनाक्रम में शशिकला के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पन्नीरसेल्वम ने बाद में यह कहते हुए भूचाल मचा दिया था कि शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है।
इसके बाद उन्होंने शशिकला गुट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के विधायकों को रिजार्ट में बंदी बनाकर रखा है। शशिकला गुट पर पन्नीरसेल्वम ने 120 विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया है।
पन्नीरसेल्वम के आरोप के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर रेवेन्यू अफसरों की एक टीम शनिवार सुबह उस लग्जरी रिजॉर्ट पर पहुंची, जहां एआईएडीएमके के 120 विधायकों को ठहराया गया है। पन्नीरसेल्वम खेमे ने आरोप लगाया है कि शशिकला ग्रुप ने इन विधायकों को जबरन रोक रखा है और इनके सहारे अपना बहुमत साबित करना चाहते हैं।
इससे पहले विधायकों को बंदी बनाकर रखे जाने की खबरों को लेकर दायर की गई याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट के मुताबिक, अगर विधायकों को जबरन रोका गया है तो यह एक बेहद गंभीर बात है।
कोर्ट के समक्ष दाखिल दो याचिकाओं में दो एआईएडीएमके विधायकों का पता लगाने की गुहार लगाई गई है। इस बीच शनिवार को पुलिस और रेवेन्यू अधिकारियों की टीम ने हर विधायक से अलग-अलग मुलाकात करके पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक अफसरों ने विधायकों से लिखित में इस बारे में जवाब देने के लिए कहा कि क्या वह यहां अपनी मर्जी से रिजॉर्ट में रह रहे हैं या फिर उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है।
HIGHLIGHTS
- शशिकला को बड़ा झटका, समर्थक मंत्री पांडिराजन साथ छोड़ पन्नीरसेल्वम गुट में हुए शामिल
- शशिकला ने इस बीच राज्यपाल को पत्र लिखकर बहुमत पेश करने के लिए वक्त मांगा है
- राज्यपाल विद्यासागर राव ने फिलहाल अन्य कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं
Source : News State Buraeu