आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा का शुभारंभ ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया। हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्वारका के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने में यह तीसरा गुजरात दौरा है। 14 सितंबर को पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशीला रखी थी।
इसके बाद वह 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर गुजरात गये थे। इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया था और रैली को संबोधित किया था।
लाइव अपडेट्स:-
पीएम मोदी ने राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी
PM मोदी बोले, GST में बदलाव से देश में अभी से दिवाली का माहौल
3 महीने में जो भी जानकारी जीएसटी पर आई उसके आधार पर वित्त मंत्री जी ने अहम फैसले लिए: पीएम मोदी
देशभर के मरीन पुलिस ट्रेनिंग के इंस्टिट्यूट देवभूमि द्वारका में बनाई जाएगीः पीएम मोदी
मछुआरों की जिंदगी बेहतर करने के लिए सरकार उन्हें कम ब्याज पर लोन देगी, ताकि वे बड़ी बोट खरीद सकें पीएम मोदी
आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रहा हैः पीएम मोदी
पर्यटन एक कोने में विकास होने से नहीं होता, उसको कनेक्टिविटी चाहिएः पीएम मोदी
लोग द्वारिका आते हैं, द्वारकाधीश की कृपा से लेकिन वे तभी रुकेंगे जब हम व्यवस्थाएं खड़ी करेंगेः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएच-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच केबल धारित सिग्नेचर ब्रिज की रखी आधारशिला
द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर पहुंचे, मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने की आगवानी
दौरे में क्या है खास?
वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका, सुरेंद्र नगर और गांधीनगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री शनिवार को गुजरात के द्वारका में 5825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इसी विभाग के राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे।
प्रधानमंत्री एनएच-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच केबल धारित सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।
इस दौरान जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें 1600 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 116.24 किलोमीटर लम्बे पोरबंदर-द्वारका खंड को चार लेन का बनाना शामिल है।
और पढ़ें: राहुल ने पूछा, गुजरात के विकास को क्या हो गया? लोग बोले- पागल हो गया है
साथ ही 370 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 93.56 किलोमीटर लम्बे गडू-पोरबंदर खंड को 2/4 लेन का बनाना और 2893 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-47 एवं एनएच-27 के 201.31 किलोमीटर लम्बे अहमदाबाद-राजकोट खंड को छह लेन का बनाना शामिल है।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आईआईटी गांधीनगर में डिजिटल साक्षरता अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए) सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक अभिन्न अंग है।
और पढ़ें: PM ने थपथपाई सरकार की पीठ, कहा-अब और 'सिंपल' हुई GST
HIGHLIGHTS
- एक महीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार गुजरात दौरा
- पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर के किए दर्शन, कई रैलियों को भी करेंगे संबोधित
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
Source : News Nation Bureau