जब एक्सप्रेस वे पर उतरे सुखोई फाईटर प्लेन, अखिलेश ने दिया पापा मुलायम को जन्मदिन का तोहफा

केवल 22 महीने में 302 किलोमीटर लंबा यह लखनऊ एक्सप्रेस वे तैयार हुआ है। इस पर 13,200 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जब एक्सप्रेस वे पर उतरे सुखोई फाईटर प्लेन, अखिलेश ने दिया पापा मुलायम को जन्मदिन का तोहफा

Photo- ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सुखोई-30 और मिराज-2000 जैसे फाइटर जेट्स एक्सप्रेस वे उड़ान भरते नजर आए। लखनऊ से करीब 50 किलोमीटर दूर उन्नाव में हुए कार्यक्रम के दौरान एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी।

Advertisment

LIVE अपडेट:

- एक्सप्रेस वे पर लैंड और टेक ऑफ कर रहे  हैं फाइटर प्लेन, सुखोई फाइटर प्लेन का एक्सप्रेस वे पर टच डाउन

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एयर शो

- सीएम अखिलेश यादव ने किया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे उद्घाटन के मौके मुलायम सिंह यादव कर रहे हैं लोगों को संबोधित

- एक्सप्रेस वे को बलिया और गाजीपुर तक ले जाया जाएगा : अखिलेश यादव

- किसानों का विशेष धन्यवाद, उनकी मदद से रफ्तार से काम हुआ पूरा: सीएम 

- अधिकारियों ने नेताजी से किया वादा पूरा किया, हमने वक्त पर काम पूरा किया: अखिलेश यादव

- 23 महीनों में पूरा हुआ काम: सीएम

- लोगों को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश यादव

- मुलायम सिंह यादव भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे

- सीएम अखिलेश यादव समारोह स्थल पहुंचे। रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह और आजम खान भी मंच पर मौजूद

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

केवल 22 महीने में 302 किलोमीटर लंबा यह लखनऊ एक्सप्रेस वे तैयार हुआ है। इस पर 13,200 करोड़ रुपए का खर्च आया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा।

इस एक्सप्रेस वे की मदद से लखनऊ से आगरा केवल तीन से साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 घंटे लगते हैं। 

मुलायम को अखिलेश का बर्थडे गिफ्ट!

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को जन्मदिन हैं। कानपुर में हुए रेल हादसे के कारण मुलायम मंगलवार को अपने जन्मदिन से जुड़े सभी कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं। लेकिन जन्मदिन से एक दिन पहले इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन मुलायम के लिए बर्थडे गिफ्ट की तरह ही है। बता दें कि शिलान्यास के समय मुलायम सिंह ने इस काम को रिकॉर्ड समय में पूरा करने की हिदायत दी थी।

फाइटर जेट की लैंडिंग

उद्घाटन के साथ-साथ फाइटर जेट की लैंडिग और टेक ऑफ के अभ्यास से सड़क की गुणवत्ता को बेहतर तरीके से परखा जा सकेगा, जबकि रक्षा मंत्री इस प्रयोग को लेकर इसलिए भी आशान्वित हैं क्योंकि आगे चलकर आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर भी फाइटर जेट को लैंड कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जेट प्लेन का टच डाउन रिहर्सल

बता दें कि पिछले शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट प्लेन्स ने इस एक्सप्रेस वे पर टच डाउन रिहर्सल की थी। इस रिहर्सल के दौरान वायु सेना और यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गए थे।

जेट विमानों ने उन्नाव के खंभौली गांव के पास 14 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप पर टचडाउन रिहर्सल किया। यहां 3 किमी तक की सड़क सीमेंट से बनाई गई है। जिस पर वायुसेना के फाइटर प्लेनों ने टच डाउन किया था।

Source : News Nation Bureau

fighter jet Akhilesh Yadav Uttar Pradesh Agra-Lucknow Expressway
      
Advertisment