logo-image

Live: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हादसे में 44 घायल, रेलमंत्री सुरेश प्रभु और सीएम अखिलेश यादव ने किया मुआवज़े का एलान

कानपुर के रूरा स्टेशन के पास दिल्ली से सिलायदह जा रही 12988 जम्मू-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

Updated on: 28 Dec 2016, 02:20 PM

नई दिल्ली:

कानपुर के रूरा स्टेशन के पास दिल्ली से सिलायदह जा रही 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं अब तक इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये घटना सुबह 5:20 पर हुई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। 

शुरुआत में कानपुर के आईजी जकी अहमद ने जानकारी दी कि अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके घायलों की सूची भी जारी की। इस दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे की ट्वीट कर जानकारी दी है तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। 

ये भी पढ़ें- देश को झकझोर कर रखने देने वाले 10 सबसे बड़े रेल हादसे

 

पिछले महीने 20 नंवबर को कानपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। देश में रेल हादसों का इतिहास बहुत पुराना है। आज हम आपको पिछले 10 सालों के अब तक के सबसे बड़े रेल हादसों के बारें में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

लाइव अपडेट-

02:03 PM - रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। 

 

01:20 PM- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और आंशिक रूप से घायलों को 25 हज़ार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। 

11:28 - रेलवे मंत्रालय ने घायलों की लिस्ट जारी की

11:09 - रेलवे मंत्रालय ने किसी के ना मरने की पुष्टि की, घायलों की संख्या 44 पहुंची

10:35  नियमों के मुताबिक सियालदह-अजमेर ट्रेन हादसा पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध हैं - अनिल सक्सेना, प्रवक्ता भारतीय रेलवे

 

10:32 - घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमें पहुंची

 

10:18 - नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-आज़मगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसल किया गया

09:21- कानपुर डीएम कुमार रविकांत ने बताया, ' यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है और उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक साधनों का इंतज़ाम किया जा रहा है।'

 

08:42 - एनडीआरएफ और राहत-बचाव की टीमें मौके पर पहुंची

 

08:36 - 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग घायल हुए हैं - जकी अहमद, आईजी, कानपुर

 

08:11- हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

 

07:59- घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया

 

07:49 - रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके घटना को दुभाग्यपूर्ण बताया और स्वयं मामले पर नजर रखने की बात कही। 

 

 

07:45 - रेलवे ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

 

07:20- घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना, स्थानीय लोग राहत-बचाव के कामों में जुटे।