श्रीनगरः एसएसबी पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों का हमला, एक जवान शहीद (वीडियो)

जम्मू कश्मीर के जकूरा में सीआरपीएफ कैंप के बाहर एसएसबी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला किया है।

जम्मू कश्मीर के जकूरा में सीआरपीएफ कैंप के बाहर एसएसबी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
श्रीनगरः एसएसबी पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों का हमला, एक जवान शहीद (वीडियो)

जम्मू कश्मीर के जकूरा में सीआरपीएफ कैंप के बाहर सीमा सुरक्षा बल की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि सात जवानों के घायल होने की खबर है। सीआरपीएफ का यह कैंप श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित है।

Advertisment

लाइव अपडेटः

आतंकी हमले में तीन से चार जवान बुरी तरह जख्मीः आईजी एसएसबी

रिहायशी इलाका होने के कारण जवान खुलकर फायरिंग नहीं कर पाए, इस हमले में एक जवान शहीद हुए हैं जबकि 8 अन्य घायल हो गए हैंः आईजी एसएसबी

डयूटी के बाद एसएसबी के तीन कंपनी बैरक लौट रहे थे तभी आतंकियों ने गाड़ी पर हमला कर दियाः आईजी एसएसबी

एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने कहा,''जकूरा में सीआरपीएफ के पास हुए आतंकी हमले में एसएसबी के चार घायल हुए हैं। जवान डयूटी से वापस लौट रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर हमला किया।''

दीपक कुमार ने कहा, ''आतंकियों ने एसएसबी के छह वाहनों पर हमला किया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। हमले के बाद इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।''

इससे पहले पंपोर में दो आतंकियों ने हमला कर दिया था। सेना के साथ 56 घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर हो गए थे। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद घाटी में सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों पर कई हमले हो चुके हैं।

terror attack CRPF
      
Advertisment