लखनऊ एनकाउंटर: छत तोड़ कर कमरे में घुसे कमांडो, एनकाउंटर में आतंकी ढेर

यूपी के लखनऊ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक चला मुठभेड़ बीती रात खत्म हो गया।

यूपी के लखनऊ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक चला मुठभेड़ बीती रात खत्म हो गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लखनऊ एनकाउंटर: छत तोड़ कर कमरे में घुसे कमांडो, एनकाउंटर में आतंकी ढेर

file photo( Photo Credit : file photo)

यूपी के लखनऊ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ बीती रात खत्म हो गई। ठाकुरगंज इलाके के एक कमरे में छिपे संदिग्ध आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मंगलवार रात करीब पौन तीन बजे मार गिराया।

Advertisment

डीजीपी जावीद अहमद और एजीडी दलजीत चौधरी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। आईडी एटीएस ने बताया है कि जिस घर में आतंकी मारे गए इस घर से यूपी में आईएस का हेडक्वार्ट था। यहीं से आईएस में भर्ती के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था।

Live Updates

कानपुर का रहने वाला था आईएस का संदिग्ध सैफुल्लाह

सैफुल्लाह के कमरे से 650 राउंड जिंदा कारतूस, 5 तोला सोना मिला है

एटीएस ने घर के अंदर से तस्वीरें जारी की हैं, सैफुल्लाह के कमरे से मिला इंडियन रेलवे का मैप

एटीएस ने कहा, रेलवे का मैप मिला, इससे पता चलता है कि रेलवे आईएस के निशाने पर था

बताया जा रहा है कि सभी आतंकी आईएसआईएस से जुडे हुए थे और भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके में शामिल थे। सुरक्षा बलों ने इन सभी आतंकियों को ढेर कर इनके नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया।

एनकाउंटर के दौरान एटीएस की टीम ने आतंकी से सरेंडर करने को कहा तो उसने मना कर दिया। एटीएस आतंकी को बाहर निकालने के लिए मिर्ची बम का भी इस्तेमाल किया।

मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। देर रात कमांडों ने गैसकटर से छत में छेद कर घर में प्रवेश किया और दोनों आतंकियों को मारा गिराया।

Source : News Nation Bureau

ISIS UP ATS Thakurganj Encounter
      
Advertisment