वीडियोः राज्यसभा में बोलीं सुषमा स्वराज, डाकोला में चीन का होना चिंता का विषय

संसद में विदेश नीति पर घिरी केंद्र सरकार पर सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार के बाद पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।

संसद में विदेश नीति पर घिरी केंद्र सरकार पर सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार के बाद पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
वीडियोः राज्यसभा में बोलीं सुषमा स्वराज, डाकोला में चीन का होना चिंता का विषय

सुषमा स्वराज (फोटो- ANI)

संसद में विदेश नीति पर घिरी केंद्र सरकार की ओर से सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार के बाद पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।

Advertisment

सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश नीति से मोदी ने भारत को सम्मान दिलाया। सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की पहल शुरू कर दी थी।

LIVE राज्य सभा में सुषमा स्वराज ने क्या कहा...पढ़िए

हम रमुआ नही हैं। ट्रम्प ने कहा पेरिस समझौते से निकलने के बाद कि भारत पैसे का मोहताज है। एक घण्टे के भीतर पीएम ने जवाब दिया कि हम किसी के पैसे के मोहताज नही। मोदी में ये माद्दा है कि वो अमेरिका को बोल सके कि कोई रहे या नही रहे हम पेरिस समझौते में रहेंगे।

# सऊदी अरब से हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हमने यमन से 48 देशों के नागरिकों को निकाला। इसमें हमारे नागरिक भी थे। हमारे कहने पर सऊदी रोज दो घंटे गोलीबारी रोकता था और हम अपने नागरिकों को निकालने में कामयाब रहे।

इजराइल हमारा मित्र जरूर है लेकिन फिलिस्तीन के कंसर्न को कभी लेट डाउन नही होने देंगे, ये हमारा संकल्प है

जो रूस हमारा कंसर्न टेररिज्म पर शेयर कर रहा है वह क्या पाकिस्तान का साथ देगा: सुषमा स्वराज

आज अमेरिका भी भारत के साथ है और रूस भी है यही है विदेश नीति की सफलता⁠⁠⁠⁠

लीमुवा से कोई खतरा नही है। केवल एक समझौता है

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गुजरात राज्यसभा चुनाव में होगा NOTA का इस्तेमाल 

स्पाउस वीसा में कोई कमी नही आई है। ये अधिकार पीएम मोदी ने दिलाई

H1 वीसा ज्यों का त्यों बरक़रार है

समग्रता में हम चीन से बात कर रहे है। हमारे आर्थिक विकास में चीन भी भागीदार है। और हम सिर्फ डाकोला नही बल्कि समग्र विषय पर बात कर रहे है

हमारी जो आर्थिक क्षमता है उसमें  116 बिलियन 2014 से पहले निवेश था जो अब 160 बिलियन यूएस डॉलर  है

युग बदल गया है। अब सामरिक क्षमता से नही बल्कि आर्थिक क्षमता से देश जाने जाते है। आज पड़ोसियों को अपने विकास में आर्थिक मदद चाहिए। मैं चाहती हूं कि भारत की प्रगति में हर पड़ोसी की भगीदार हो

किसी भी समस्या का समाधान युद्ध से नही निकलता, युद्ध के बाद भी संवाद करना पड़ता है। सेना है यहां लेकिन युद्ध से समाधान नही निककता

धैर्य और संयम बहुत जरूरी होता है इस तरह के मसले को सुलझाने के लिये।

पहले आप भारत की स्थिति समझते और फिर चीनी राजदूत से कहते कि मेरा ये कंसर्न है

पाकिस्तान के साथ हमने शान्ति की पहल की। मामला बदरंग तब हुए जब बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद नवाज शरीफ ने उसे स्वतंरता सेनानी कहा

पीएम का काबुल से लाहौर जाना इसी क्रम में था और आउट ऑफ बॉक्स कंसर्न था 

हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस के दौरान नवाज़ ने सरताज को कहा कि समग्र द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो।  

पकिस्तान का रोड मैप सरकार आने से पहले घोषित कर दिया था। सेरेमनी में सभी आए थे सब, द्विपक्षीय हुआ था। 

आप बात कर रहे हैं दो या तीन जगह जो ब्लॉकेड हुआ? राजीव गांधी के समय जितना बड़ा ब्लॉकेड याद है आपको? इतिहास बता रही हूं

भारत पड़ोसी देशों के साथ नए संबध विकसित कर रहा है, नेपाल के भूकंप में, श्रीलंका की बाढ़ में भारत ने मदद की

पड़ोसी देशों से सम्बंध पकिस्तान से रिश्ते, चीन के साथ मतभेद, रूस और बाकी सबका जवाब दूंगी: सुषमा स्वराज

पीएम नेहरू ने व्यक्तिगत सम्मान कमाया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सम्मान दिलाया: सुषमा स्वराज

बता दें कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार को घेरते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बताना चाहिए कि उनके 65 विदेश दौरों का क्या नतीजा निकला?' शर्मा ने आरोप लगाया कि पीएम ने अपने एक भी विदेश दौरे की जानकारी नहीं दी।

शर्मा ने भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत को संसद से बताना जरूरी नहीं है। गौरतलब है कि जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। हालांकि यह अनौपचारिक मुलाकात थी।

यह भी पढ़ें: अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने ईडी पर धमकाने का लगाया आरोप, रिमांड अवधि 6 दिनों के लिए बढ़ी

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार की विदेश नीति पर विपक्ष के सवालों पर सुषमा ने दिया जवाब
  • सुषमा स्वराज बोलीं, 'इजराइल हमारा मित्र लेकिन फिलिस्तीन की चिंता को लेट डाउन नहीं होने देंगे'
  • 'युद्ध किसी समस्या का हल नहीं, पहले दिन से पाकिस्तान से भी रिश्ता बेहतर करने की कोशिश की'

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Sushma Swaraj
      
Advertisment