तमिलनाडु में सियासी उठापटक लगातार जारी है। एआईएडीएमके के अंदरुनी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट से चार साल की सजा मिलने के बाद शशिकला नटराजन बुधवार को बेंगलुरु जाकर अदालत में सरेंडर कर सकती हैं।
इससे पहले शशिकला ने पार्टी पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए वेंकटेस और भतीजे टीटीवी दिनकरन को पार्टी में शामिल कर उन्हें डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया।
लाइव अपडेट्स:
राज्यपाल सी. विद्यासागर से मिलने राजभवन पहुंचे ओ. पन्नीरसेल्वम।
एआईएडीएमके विधायक दल के नेता इदापड्डी के. पलनीसामी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे।
राज्यपाल से मिलने पहुंचे पलानीसामी
तमिलनाडु: राज्यपाल ने दोनों पक्षों को अपने समर्थकों की सूची सौंपने के लिए कहा है।
ई पलानीसामी गवर्नर से मिलने पहुंचेंगे
वीएस शशिकला ने बेंगलुरु की कोर्ट में सरेंडर किया, जायेंगी जेल।
शशिकला बेंगलुरु की पाराप्पाना अग्रहारा जेल पहुंची।
राज्यपाल ने 125 विधायकों के समर्थन वाला पत्र देखने के बाद आश्वस्त किया है कि वो जल्द ही सरकार बनाने के लिए बुलायेंगे- शशिकला समर्थक सरोजा, तमिलनाडु मंत्री
तमिलनाडु: गोल्डन बे रेसॉर्ट के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। इसी रेसॉर्ट में शशिकला समर्थकों को बंद रखा गया था
'अम्मा' मेमोरियल के बाद MGR की समाधि पर पहुंचीं शशिकला, लगाया ध्यान
कर्नाटक हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने अदालत को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का दिया निर्देश
शशिकला पर जल्द ही पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी: थंबिदुराई, सांसद, एआईएडीएमके
बेंगलुरु जाने से पहले जयललिता के समाधि स्थल पर गई शशिकला
बेंगलुरु जाने से पहले जयललिता के समाधि स्थल पर जाएंगी शशिकला
शशिकला बेंगलुरु के लिए होंगे रवाना, आज कर सकती हैं सरेंडर
पन्नीरसेल्वम के घर के बाहर लगाए गए जयललिता के पोस्टर
इन दोनों नेताओं को साल 2012 में जयललिता ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ये दोनों नेता शशिकला के रिश्तेदार बताए जाते हैं।