New Update
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. धार जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करे रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं. मोदी धार के पी.जी. कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे है. जनसभा के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचें. इसके बाद पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री को पिछले महीने ही धार आने का कार्यक्रम था, मगर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी की यहां अपनी पहली रैली है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau