New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/pm-modi-mann-ki-baat-70.jpg)
मन की बात लाइव( Photo Credit : न्यूज नेशन)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि युवा ब्रिगेड ने कर्नाटक में स्थित वीरभद्र मंदिर का कार्यकल्प कर दिया. राहगीर बता नहीं सकते थे कि यहां कोई मंदिर है. कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो पोस्ट किया. युवा ब्रिगेड ने इसे देखा और उन्होंने इसकी साफ-सफाई का काम किया. युवाओं में कैन डू, विल डू की स्प्रिट है. उनके लिए कोई चुनौती बड़ी नहीं.
Source : News Nation Bureau
Narendra Modi Mann ki baat
मन की बात
पीएम मोदी मन की बात
mann-ki-baat-live
Narendra Modi
पीएम मोदी की मन की बात
PM Narendra Modi
last mann ki baat